जनपद प्रतापगढ़/थाना जेठवारा
कल दिनांक 12.03.2020 को वादी राहुल सरोज निवासी लक्ष्मणपुर, रतिगरपुर थाना जेठवारा द्वारा थाना जेठवारा पर सूचना दी गयी कि उनके सगे भाई चन्द्रपाल सरोज जो घर के बाहर लेटे हुए थे, को बाईक सवार अज्ञात व्यक्ति के साथ उमेश यादव निवासी पूरे गुलाब राय थाना जेठवारा द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उमेश यादव पड़ोस की एक महिला के घर में अक्सर आने-जाने पर मेरे भाई द्वारा विरोध किया गया था, जिससे पड़ोसी की महिला द्वारा नाराज होकर साजिश करके उमेश यादव से मेरे भाई की हत्या करवायी है। इस सूचना पर थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0 105/2020 धारा 302/120बी भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम उमेश यादव, महिला एवं अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर थाना जेठवारा पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
आज दिनांक 13.03.2020 को प्रातः प्रतापगढ़ पुलिस टीम द्वारा बाबूगंज तिराहा के पास से अभियुक्त उमेश यादव उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया व अभियुक्ता को हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments