प्रदेश पीएसी द्वारा ऑपरेशन सहयोग चलाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश पीएसी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन से सड़क मार्ग पर पैदल जा रहे राहगीरों की मद्दत के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सहयोग के दूसरे दिन पीएसी प्रमुख के निर्देशन में पीएसी मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों की टीम ने पालीटेक्निक चौराहा,कमाता चैराहा ,चिनहट चौराहा एवम शहीद पथ पर राहगिरो को लांच के पैकेट व पानी की बोतलें प्रदान किया। ऑपरेशन सहयोग का यह दूसरा दिन था।बताते चले कि पीएसी प्रमुख ने पहले चरण में प्रदेश में अवस्थित 33 पीएसी वाहनियों एवम प्रदेश के 75 जिलों में व्यवस्थापित पीएसी जवानों को कोरोना संक्रमण के प्रति बचाव के संशाधन उपलब्ध कराया उन्हें जागरूक किया जिससे वे अपने आपको सुरक्षित रखते हुए लोक सेवा कर सके।दूसरे चरण में उन्होंने सम्पूर्ण पीएसी बल को प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर कोरोना त्रासदी से पीड़ित भूखे प्यासे गरीबो को मद्दत के लिए उतारा है।
पीएसी के पुलिस अधिकारी जगह जगह इन बेबस लाचार व वेसहारा लोगो की मद्दत करते नजर आ रहे है।
लाठी,डंडा और बंदूख से सुसज्जित रहने बाली,दंगाइयों पर काबू पाने में निपुण पीएसी का मानवीय सहायता बाला यह चेहरा उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग में एक नया आयाम जोड़ रहा है जहां पीएसी के जवान स्वनिर्मित लंच पैकेट व पानी वितरित करते नजर आ रहे है।
आज के इस अभियान में पीएसी आर आई पीएसी मुख्यालय इंस्पेक्टर विपिन पांडेय,इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह,इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शाही,सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह व अन्य कर्मी रवि श्रीवास्तव, उपेंद्र देव पांडेय,अजय पल साहू,सुनील कुमार,अरविंद कुमार सरोज,मो0 शकील,मो0 सलीम,
एवम दिलीप इत्यादि बड़ी संख्या में लोग खाद्य सामग्री वितरण में कोरोना संक्रमण की सावधानी सहित सड़क पर उतरे।
पीएसी के पुलिस अधिकारी जगह जगह इन बेबस लाचार व वेसहारा लोगो की मद्दत करते नजर आ रहे है।
लाठी,डंडा और बंदूख से सुसज्जित रहने बाली,दंगाइयों पर काबू पाने में निपुण पीएसी का मानवीय सहायता बाला यह चेहरा उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग में एक नया आयाम जोड़ रहा है जहां पीएसी के जवान स्वनिर्मित लंच पैकेट व पानी वितरित करते नजर आ रहे है।
आज के इस अभियान में पीएसी आर आई पीएसी मुख्यालय इंस्पेक्टर विपिन पांडेय,इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह,इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शाही,सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह व अन्य कर्मी रवि श्रीवास्तव, उपेंद्र देव पांडेय,अजय पल साहू,सुनील कुमार,अरविंद कुमार सरोज,मो0 शकील,मो0 सलीम,
एवम दिलीप इत्यादि बड़ी संख्या में लोग खाद्य सामग्री वितरण में कोरोना संक्रमण की सावधानी सहित सड़क पर उतरे।
Comments