पुलिस कार्यवाही में 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की घटना का अनावरण

दिनांक 23.03.2020 को थाना मिलक पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जंगल ग्राम निस्वी रोड पर आम के बाग के सामने बनी कोठरी की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में 05 शातिर अभियुक्त 1.लक्ष्मण उर्फ हाथी, 2.वीरा उर्फ वीर सिंह, 3.बेनी,  4.गंगा, 5.बच्चू को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी के लगभग 05 लाख 70 हजार रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, चोरी के 23 हजार 600 रू0 नकद, 02 विभिन्न बोर के तमंचे, 04 जीवित, 01 खोखा कारतूस आदि बरामद हुए। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.11.2019 को वादी अमित कुमार सर्राफ की दुकान से चोरी की घटना के सम्बन्ध में जनपद रामपर के थाना मिलक पर मु0अ0सं0 471/2019 धारा 457/380 भादवि का अभियोग,  दिनांक 08/09.11.2019 को वादी हृदेश सर्राफा की दुकान से चोरी के सम्बन्ध में जनपद रामपर के थाना मिलक पर मु0अ0सं0 516/2019 धारा 457/380 भादवि का अभियोग, दिनांक 04.01.2020 को वादी लोकपाल सर्राफा की दुकान से चोरी के सम्बन्ध में जनपद रामपुर के थाना कैमरी पर मु0अ0सं0 03/2020 धारा 457/380/411 भादवि एवं दिनांक 18.11.2019 को स्टेट बैंक मीरगंज में हुई चोरी के सम्बन्ध में  थाना मीरगंज पर मु0अ0सं0 309/2019 धारा 457/380 भादवि के अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किया जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद नकदी व जेवरात आदि उक्त चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित होना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद बरेली, रामपुर पर चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। 
इस सम्बन्ध में थाना मिलक पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. लक्ष्मण उर्फ हाथी निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाॅपुर। 
-6-
2. वीरा उर्फ वीर सिह निवसी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाॅपुर।  
3. बेनी निवासी ग्रमा मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाॅपुर। 
4. गंगा निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाॅपुर। 
5. बच्चू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगौही जनपद शाहजहाॅपुर। 
बरामदगी
1. चोरी के लगभग 05 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात(सोने के जेवरात  19 ग्राम एवं चांदी के जेवरात 11 किलो 800 ग्राम)
2. चोरी के 23 हजार 600 रू0 नकद
3. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
4. 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय