पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 11.03.2020 की सांय थाना चाॅदा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पकडी मोड पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर
दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्त 1.राहुल, 2.सुभाष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 6100 रू0 नगद, लूट के सोने-चांदी के जेवरात, 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना चाॅदा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राहुल निवासी रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
2. सुभाष निवासी दारीमाधव थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
1. लूट के 6100 रू0 नगद
2. लूट के सोने-चांदी के जेवरात(सोने का 01 मंगलसूत्र मय लाकेट, 01 चैन, 02 अंगूठी, चांदी की 01 जोडी पायल आदि)
3. 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस
4. 01 मोटर साइकिल
Comments