03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के अन्य घरेलू सामान आदि बरामद

दिनांक 24.03.2020 की सायं को थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बड़ागांव मोड़ के पास से 03 शातिर अभियुक्तों 1.आशू, 2.एजाज, 3.मुन्ना उर्फ भंडारी को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोेरी की 03 मोटर साइकिलें, चोरी के 02 चार पहिया वाहन, चोरी का फ्रिज व अन्य घरेलू सामान आदि बरामद हुए। 
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है, जिसमें अभियुक्त आशू के विरूद्ध जनपद भदोही, प्रयागराज आदि जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं। 
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग जनपद वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर आदि जनपदों में बस स्टैण्ड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर खड़ी मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते है। बरामद फ्रिज, सिलेन्डर आदि घरेलू सामान जनपद प्रयागराज के थाना घूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 532/2018 धारा 379 से संबंधित है।
इस सम्बन्ध में थाना गोपीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त 
1. आशू निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही। 
2. एजाज निवासी जमुन्द थाना भदोही जनपद भदोही। 
3. मुन्ना उर्फ भंडारी निवासी बसही थाना कोईरौना जनपद भदोही। 
बरामदगी
1. चोेरी की 03 मोटर साइकिलें
2. चोरी के 02 चार पहिया वाहन
3. चोरी का फ्रिज, सिलेन्डर आदि

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय