शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट के 01 लाख 34 हजार रू0 नकद घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आदि बरामद
दिनांक 18.03.2020 की सांय थाना रजबपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम शकरपुर के बहार खजूरी रोड पर घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त चन्द्रशेखर को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 01 लाख 34 हजार रू0 नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आदि बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी से लूट की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा शोर मचाने पर पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप पीछा करके एक अभियुक्त चन्द्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से लूट का 01 लाख 34 हजार रू0 नकद बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रजबपुर पर मु0अ0सं0 63/2020 धारा 394/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रजबपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. चन्द्रशेखर निवासी ग्राम भैडा भरतपुर थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1. लूट का 01 लाख 34 हजार रू0 नकद।
Comments