जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सुहास एल0वाई0 को गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया

thलखनऊ: 30 मार्च, 2020  राज्य सरकार द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए श्री सुहास एल0वाई0 को जनपद गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें आज ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री सुहास एल0वाई0 पूर्व में जनपद प्रयागराज के जिलाधिकारी रह चुके हैं।  
     यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह को राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। श्री बी0एन0 सिंह के विरुद्ध कोविड-19 की रोकथाम, सर्विलांस में कमी, आउटब्रेक रिस्पाॅन्स कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण राज्य सरकार द्वारा विभागीय कार्यवाही के आदेश देते हुए औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उनके विरुद्ध यह भी आरोप है कि जनपद की समीक्षा के दौरान उनके द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया। साथ ही, समीक्षा के बाद उन्होंने अवकाश का प्रार्थना-पत्र दिया, जिसे स्वयं ही मीडिया में रिलीज़ कर दिया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय