लूट की घटना का अनावरण, 07 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 26.03.2020 को थाना हरचंदपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना हरचंदपुर क्षेत्रान्तर्गत 07 अभियुक्तों 1.रंजीत, 2.शुभम, 3.अरविन्द, 4.मनोज, 5.अनुज, 6.अजहरूद्दीन, 7.मो0सिराज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट के 07 हजार रू0 नकद,
लूट के लगभग 01 लाख 95 हजार रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 01 तमंचा 12 बोर मय कारतूस, 02 मोटर साइकिल आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.03.2020 को वादी ने थाना हरचंदपुर पर लिखित सूचना दी कि जब वह अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद करके मोटर साइकिल से घर जा रहा था तो गांव की पुलिया पर मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया। इस सूचना पर थाना हरचंदपुर पर मु0अ0सं0 56/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद नकदी व जेवरात आदि उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित होना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना हरचंदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रंजीत निवासी गडरहा मजरे मझिगवा हरदोई थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली।
2. शुभम उर्फ गोलू निवासी चकनेमनापुर थाना सलोन जनपद रायबरेली।
3. अरविन्द निवासी भीमनगर मुन्शीगंज थाना भदोखर जनपद रायबरेली।
4. मनोज निवासी जहानपुर कोडर थाना भदोखर जनपद रायबरेली।
5. अनुज निवासी सूरजकंडा थाना भदोखर जनपद रायबरेली।
6. अजहरूद्दीन निवासी बहराना थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।
7. मो0सिराज निवासी छोटरा बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।
बरामदगी
1. लूट के 07 हजार रू0 नकद।
2. लूट के लगभग 01 लाख 95 हजार रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात(सोने 04 लाकेट, 01 जोडी बाला, 42 नथ व कील, सोने/चांदी के 04 जोडी झाला, चांदी की 34 जोडी पायल, 10 ताबीज, 01 जोड़ी हाथ का फूल, 02 चैन, 10 लाकेट, 166 बिछिया नगवाली, 30 बिछिया, 01 बालचोटी आदि )
3. 01 तमंचा 12 बोर मय कारतूस।
4. 02 मोटर साइकिल आदि।
Comments