दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 25.03.2020 को थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कोयल इनक्लेव के सामने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों 1-वीरसैन 2-आकिल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 37800 रू0 नगद,01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस, टैब मशीन व 01 मोटरसाइकिल आदि बरामद हुयी।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त वीरसैन के विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त आकिल के विरूद्व हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 04 अभियोग पंजीकृत है।
उल्लेखनीय है कि वादी की लिखित सूचना पर थाना टीलामोड़ पर मु0अ0सं0 102/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद रूपये को उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना टीलामोड़ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-वीरसैन निवासी खन्जरपुर थाना मोदीनगर गाजियाबाद।
2-आकिल उर्फ नन्हे निवासी इरशाद कालोनी गरिमा गार्डन थाना टीलामोड़ गाजियाबाद।
बरामदगी
1- लूट के 37800 रू0 नगद
01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस, टैब मशीन
01 मोटरसाइकिल आदि बरामद
Comments