तीन शातिर चोर गिरफ्तार चोरी के 05 लाख रू0 कीमत के सोने/चाॅदी के आभूषण 48,000 रू0 नगद बरामद

दिनांक 24.03.2020 को थाना फतेहपुर, थाना रामनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन करन्धा के पास से तीन चोरों 1-सरवन 2-विजय 3-मन्नू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 20 पायल चाॅदी के, 06 चैन सोने की, 01 बाली सोने की, 01 टाप्स सोने की, 10 अंगूठी सोने की, 02 मंगलसूत्र सोने की, 03 झुमकी सोने की, 13 बिछिया चाॅदी की, 01 झाला सोने का, 02 कड़ा चाॅदी का, 10 सिक्का चाॅदी का, 01 नथ सोने की, 01 लाकेट सोने की, 01 जोड़ी बाला सोने का, 02 कंगन सोने की व 48,000 रू0 नगद आदि बरामद हुये।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर, रामनगर के कई चोरी आदि की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सरवन निवासी महादेउवा थाना रेउसा सीतापुर।
2-विजय निवासी दलपतपुर थाना तम्बौर सीतापुर।
3-मन्नू निवासी अडिहापुर थाना सदरपुर सीतापुर।
बरामदगी
1-20 पायल चाॅदी के, 06 चैन सोने की, 01 बाली सोने की।
2-01 टाप्स सोने की, 10 अंगूठी सोने की, 02 मंगलसूत्र सोने की, 03 झुमकी सोने की, 13 बिछिया चाॅदी की, 01 झाला सोने का, 02 कड़ा चाॅदी का, 10 सिक्का चाॅदी का, 01 नथ सोने की, 01 लाकेट सोने की, 01 जोड़ी बाला सोने का, 02 कंगन सोने की व 3-48,000 रू0 नगद आदि।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय