Posts

Showing posts from March, 2020

नहीं बरती जा रही है सावधानी, लग रहा है सैकड़ो लोगों का भीड़

Image
सिद्धार्थनगर। विस्कोहर कस्बे में  उचित दर विक्रेता के यहाँ लाक डाउन का परवाह किये विना सैकड़ो लोगों को इक्कठा करके राशन वितरण किया जा रहा है जो काफी खतरनाक है । संक्रमण को बचाने के उद्देश्य से हर दूकानदार को सूचित किया गया है की दूकान पर आने वाले हर कार्ड धारक को साबुन से हाथ धुलवाकर राशन दिया जाये  किन्तु कोटेदार विस्को हर विलकुल लापरवाही करते हुए लोगों की भीड़ इक्कठा करके वितरण कार्य कर रहा है ना ही साबुन पानी का व्यवस्था किया और ना ही लोगों को दूरी बनाकर खड़ा कर रहा है जो अत्यन्त खतरनाक है ।  दुर्गेश प्रताप सिंह- रिपोर्टर, प्रमोद कुमार भट्ट ब्यूरो अपवा

कोविड-19 को लेकर नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. मीडिया और आमजन से महामारी से लड़ने के लिए सहयोग मांगा

Image
गौतमबुद्धनगर जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए पत्रकार बन्धुओं को बताया कि आप सभी जानते है कि जनपद सैनिटाइज और स्वच्छता बहुत जरूरी है और नोयडा और ग्रेटर नोएडा ओथरिटी द्वारा सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध स्वास्थ्य विभाग को और अधिक सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं और इसके सम्बन्ध में हमने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और ओथरिटियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि हम गौतमबुद्धनगर मे एक टीम कि तरह कार्य करेंगे जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनपद के सभ्रान्त लोगों का भी सहयोग लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में मीडिया को अवगत कराते हुए बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हम जनपद पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन बनी रहे, जिससे जनपद में आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होने पाये। सामुदायिक रसोई पर बोलते हुए जिलाध...

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री दीपक मीणा के स्पष्ट निर्देश 12 मार्च के बाद विदेश से आने वाले लोग 24 घण्टे के अन्दर अपनी सूचना कोविड- 19 कन्ट्रोल रुम को करें

जिले को सुरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है I । जिसके अनुपालन के लिये जिले के सभी अधिकारी वर्ग को सूचित किया गया है कि 12 मार्च के बाद जिले के अन्दर आने वाले हर विदेश से आने वाले व्यक्ति को अपनी आने की सूचना अपने पता सहित को विड -19 कन्ट्रोल रूम द्वारा जारी नम्बर-05544720222 , मोबाइल नम्बर -9044170819 ,. पर तुरन्त दें । सत्यता छुपाने व वाद में कोरोना प्वाजिटिव पाये जाने पर उस व्यक्ति खिलाफ शख्त विधिक कार्यवाही किया जाएगा । जिलाधिकारी महोदय का यह आदेश जिला को सुरक्षित रखने तथा कोरोना वायरस से फैलने वाले बीमारी के रोकथाम के जारी किया गया है ।

शराब तस्कर गिरफ्तार 30 लाख रू0 कीमत की 1200 पेटी अवैध बियर 01 ट्रक बरामद

दिनांक 30.03.2020 की सायं थाना कमरौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कठौरा बैरियर के पास ट्रक को रोककर चेक किया गया तो, ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे 30 लाख रू0 कीमत की 1200 पेटी अवैध बियर सहित अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना कमरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-राहुल निवासी 329 न्यू किशुनपुरा बगपत रोड थाना ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ। बरामदगी 1-30 लाख रू0 कीमत की 1200 पेटी अवैध बियर। 2-01 ट्रक।

राज्यपाल ने मराठी समाज उत्तर प्रदेश एवं इण्डियन बुलियन ज्वैलर्स संस्था की ओर से राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज यहां राजभवन में कोरोना पीड़ितों व लाॅकडाउन प्रभावितों के संबंध में इंडियन रेडक्रास सोसायटी, उत्तर प्रदेश स्टेट शाखा की बैठक हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि संस्था को अपने वालंटियर की संख्या को ओर बढ़ाना चाहिए, जिससे लोगों की मदद करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारियों को चाहिए कि संस्थाओं को अधिक से अधिक उपयोग में लायें और उनके सदस्यों के ड्यूटी पास भी जारी करें, जिससे सामग्री वितरण में कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के महासचिव डा0 श्याम स्वरूप, उपाध्यक्ष डा0 हिमा बिन्दु नायक सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में मराठी समाज उत्तर प्रदेश एवं इण्डियन बुलियन ज्वैलर्स संस्था की ओर से 500 पैकेट जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री ( प्रति पैकेट में सामग्री 5 किग्रा आटा, 5 किग्रो चावल, 2 किग्रा चीनी, 2 किग्रा दाल, 1 किग्रा नमक, 250 ग्राम चाय पत्ती व 1 पैकेट रस) के वाहन को हरी ...

हर जगह पर सतर्क है त्रिलोक पुर पुलिस, प्रधान के साथ मिलकर करा रही है क्वारंटाइन

Image
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व के अनुपालन में थाना प्रभारी श्री रणधीर मिश्रा पूरे तन्मयता से लगे हुए है । कोरोना वायरस से गाँव को संरक्षित रखने के लिए शासन के मनसा के अनुसार गाँव गाँव में वाहर से आने वाले लोगों के ठहराव के व्यवस्था को प्रधान के साथ मिलकर कराने पर पूरा जोर लगाये हुए है । इसी क्रम में क्षेत्रीय हल का सिपाही श्री नरेन्द्र यादव अपने हमराही साथी के साथ क्षेत्र के ग्राम खुखुड़ी में पहुंच कर बम्बई से आये हुए ग्यारह व्यक्ति को प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान के साथ मिलकर उनके रहने का बन्दोबस्त कराया जिसमे एक महिला भी है । कोरोना वायरस से गांव को संक्रमित होने से वचाने के लिए लोगो को समझाते हुये अपील की है कि चौदह दिन तक आप सब उचित दूरी बनाये रखें । ग्राम बासियों को समझाया गया है कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके करीब न आये बातचीत करते समय एक मीटर की दूरी बनाये रखना बहुत जरूरी है । इनके दैनिक प्रयोग मे आने वाले किसी भी वस्तु को हाथ न लगायें । चौदह दिनो तक इनसे दूरी रखना अत्यन्त आवश्यक है । आपदा के इस समय मे त्रिलोक पुर पुलिस के...

जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सुहास एल0वाई0 को गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया

Image
लखनऊ: 30 मार्च, 2020  राज्य सरकार द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए श्री सुहास एल0वाई0 को जनपद गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें आज ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री सुहास एल0वाई0 पूर्व में जनपद प्रयागराज के जिलाधिकारी रह चुके हैं।        यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह को राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। श्री बी0एन0 सिंह के विरुद्ध कोविड-19 की रोकथाम, सर्विलांस में कमी, आउटब्रेक रिस्पाॅन्स कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण राज्य सरकार द्वारा विभागीय कार्यवाही के आदेश देते हुए औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उनके विरुद्ध यह भी आरोप है कि जनपद की समीक्षा के दौरान उनके द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया। साथ ही, समीक्षा के बाद उन्होंने अवकाश का प्रार्थना-पत्र दिया, जिसे स्...

दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार 03 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद

दिनांक 30.03.2020 को थाना मंुशीगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कमलानगर चिलबिली मोड़ के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों 1-अवधेश उर्फ रिन्कू 2-सुरेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुयी। इस संबंध में थाना मुंशीगंज पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-अवधेश उर्फ रिन्कू निवासी गुरूदत्तगंज मजरे जूठी थाना मंुशीगंज अमेठी। 2-सुरेश निवासी गुरूदत्तगंज मजरे जूठी थाना मंुशीगंज अमेठी। बरामदगी 1-03 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन।

25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 30.03.2020 को थाना कसयां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कसयां क्षेत्र से पुरस्कार घोषित अपराधी चन्द्रभान को गिरफ्तार किया गया।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कसयां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1026/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना कसयां पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-चन्द्रभान निवासी छहॅू थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर।

प्रदेश पीएसी द्वारा ऑपरेशन सहयोग चलाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश पीएसी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन से सड़क मार्ग पर पैदल जा रहे राहगीरों की मद्दत के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सहयोग के दूसरे दिन पीएसी प्रमुख  के निर्देशन में पीएसी मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों की टीम ने पालीटेक्निक चौराहा,कमाता चैराहा ,चिनहट चौराहा एवम शहीद पथ पर राहगिरो को लांच के पैकेट व पानी की बोतलें प्रदान किया। ऑपरेशन सहयोग का यह दूसरा दिन था।बताते चले कि पीएसी प्रमुख ने पहले चरण में प्रदेश में अवस्थित 33 पीएसी वाहनियों एवम प्रदेश के 75 जिलों में व्यवस्थापित पीएसी जवानों को कोरोना संक्रमण के प्रति बचाव के संशाधन उपलब्ध कराया उन्हें जागरूक किया जिससे वे अपने आपको सुरक्षित रखते हुए लोक सेवा कर सके।दूसरे चरण में उन्होंने सम्पूर्ण पीएसी बल को प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर कोरोना त्रासदी से पीड़ित भूखे प्यासे गरीबो को मद्दत के लिए उतारा है। पीएसी के पुलिस अधिकारी जगह जगह इन बेबस लाचार व वेसहारा लोगो की मद्दत करते नजर आ रहे है। लाठी,डंडा और बंदूख से सुसज्जित रहने बाली,दंगाइयों पर काबू पाने में निपुण पीएसी का मानवीय सहायता बाला  यह चेहरा उत्त...

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा की

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिये हैं कि लाॅक डाउन अवधि में प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आ रहे लोगों की सूची तैयार करके शासन व प्रशासन को उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि राज्य सरकार द्वारा गठित 11 समितियां युद्धस्तर पर कार्य करें। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आइसोलेशन वाॅर्ड की संख्या में वृद्धि के लिए सक्रियता से कार्य किया जाए। इसके लिए आर्मी के कमाण्ड अस्पतालों को जोड़ें, जिससे टेस्टिंग लैब की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सके। सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएं। सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपस में संवाद बनाकर कोरोना नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में बाहरी राज्यों से आये हुए लोगों ...

नोडल अधिकारी पूरा प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सड़क पर न सोए: मुख्यमंत्री

Image
लखनऊ: 29 मार्च, 2020  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लाॅक डाउन का अर्थ है कि जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे। लाॅक डाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष है। इस संघर्ष को हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा। इस कार्य में हर व्यक्ति को अतिरिक्त योगदान करना होगा। इसलिए सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी पूरा प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सड़क पर न सोए। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर विभिन्न प्रदेशों के लिए कोविड-19 के सम्बन्ध में नामित नोडल अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के द्वारा लाॅक डाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन अवश्य रिसीव किया जाए। पीड़ित व्यक्ति से पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्याें की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सभी नोडल अधिकारियों से उनकी तैनाती के बाद सम्पादित ...

मुख्यमंत्री की कोविड-19 के सम्बन्ध में विभिन्न प्रदेशों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लाॅक डाउन का अर्थ है कि जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे। लाॅक डाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष है। इस संघर्ष को हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा। इस कार्य में हर व्यक्ति को अतिरिक्त योगदान करना होगा। इसलिए सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी पूरा प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सड़क पर न सोए। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर विभिन्न प्रदेशों के लिए कोविड-19 के सम्बन्ध में नामित नोडल अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के द्वारा लाॅक डाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन अवश्य रिसीव किया जाए। पीड़ित व्यक्ति से पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्याें की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सभी नोडल अधिकारियों से उनकी तैनाती के बाद सम्पादित किये गये कार्याें के बारे मे...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण

श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लाॅक डाउन की कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में आज दिनांक 28.03.2020 को अबतक कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः- ऽ बैरियर व नाका की संख्या - 5220 ऽ चेक किये गये वाहनों की संख्या - 489479 ऽ चालान किये गये वाहनों की संख्या - 111317 ऽ सीज किये गये वाहनों की संख्या - 9577   ऽ वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि रू0 - 2,39,29,224 ऽ धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या - 4698 ऽ ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्या - 26 ऽ प्रिवेन्शन आफ ब्लैक मार्केटिंग एण्ड मैन्टीनेंस आफ           सप्लाईस आफ एसेनसियल कोमोडिटीज एक्ट-1980         - 21

मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से लाॅक डाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से लाॅक डाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसके दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान श्रमिकों की यात्रा उनके तथा उनके परिवार सहित अन्य सम्बन्धियों तथा गृह जनपद के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में डाल सकती है। मुख्यमंत्री जी ने अन्य राज्यों में निवासरत प्रदेश के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने निवास के वर्तमान राज्य में लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनके राज्यों में प्रदेश के निवासियों को सभी व्यवस्थाएं यथा स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेशवासियों की दिक्कतों का सम...

लाॅक डाउन अवधि के दौरान धर्मार्थ, स्वयंसेवी आदि संगठनों के सहयोग से गरीब, जरूरतमन्द, श्रमिकों, निराश्रितों आदि को भोजन उपलब्ध कराया जाए

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिये हैं कि लाॅक डाउन अवधि में प्रदेशवासियों को खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि की सुचारु आपूर्ति के लिए सप्लाई चेन को सुदृढ़ किया जाए। मुनाफाखोरी रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट जारी कर इसे दुकानों पर प्रदर्शित कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। लाॅक डाउन अवधि के दौरान प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से धर्मार्थ, स्वयंसेवी आदि संगठनों के सहयोग से गरीब, जरूरतमन्द, श्रमिकों, निराश्रितों आदि को भोजन उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को यह निर्देश आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा इस महामारी से निपटने के लिए लागू लाॅक डाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा 11 कमेटियों का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार कमेटियों को निर्देश दिये जाते हैं। मुख्यमंत्री ...

प्रदेश सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीम भावना से कार्य कर रही: मुख्यमंत्री

Image
लखनऊ: 27 मार्च, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीम भावना से कार्य कर रही है। शासन द्वारा विभिन्न दायित्वों के सुचारू संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की 11 कमेटियां गठित की गयी हंै। यह समितियां पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हंै। उन्होंने जिलाधिकारियों को इसी प्रकार जिला स्तर पर भी समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं जिससे बेहतर समन्वय के साथ इस महामारी से निपटा जा सके।  मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना के प्रभावी नियन्त्रण, लाॅक डाउन के क्रियान्वयन तथा निर्धन वर्गाें को शासन द्वारा प्रदान की जा रही राहत की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की है। इसके माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को आच्छादित किया गया है। उन्होंने कहा पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आये हुए लोगों की सूची 28 मार्च, ...

राज्यपाल ने रेडक्रास सोसायटी, सिविल सोसायटी, धार्मिक संगठनों से सहयोग का आग्रह किया

देश के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रदेशों के राज्यपालों/उप राज्यपालों को कोविड-19 के खतरे से उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रेडक्रॉस सोसायटी, सिविल सोसायटी, स्वैच्छिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें और पूर्ण सहयोग करें। जनता को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं को, अपने परिवार को एवं संपूर्ण मानव जाति को खतरे में ना डालें। जो जहां है वहीं रहे तथा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) को बनाकर राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करें। बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकलें। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, निराश्रितों एवं कमजोर वर्ग के जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु सक्षम लोगों को आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये राज्य सरकार ...

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके दृष्टिगत हर स्तर से अपील की जाए कि ‘लाॅक डाउन की अवधि तक लोग जहां हैं, वहीं रुके रहें’। यह सभी के हित में है। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उद्योग व श्रमिक संगठन भी श्रमिकों से लाॅक डाउन की अवधि तक, वे जहां हैं, वहीं रुकने की अपील करें। माल वाहन में सवारियां न ढोयी जाएं। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाया जाए। उनके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की जाए। प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को, वे जहां हैं, वहीं किसी विद्यालय, धार्मिक स्थल, सामुदायिक केन्द्र आदि पर रोक कर, लाॅक डाउन की अवधि तक भोजन, पेयजल, दवा आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश से गुजरने वाले श्रमिक चाहे किसी भी प्रदेश के हों, उनके लिए सभी आ...

मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उ0प्र0 के मूल निवासी श्रमिकों से लाॅक डाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से लाॅक डाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा देशवासियों से 21 दिनों के लाॅक डाउन का आह्वान करते हुए जनता से यह अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों से न निकलें और यथा स्थान-जहां हैं वहीं बने रहें। लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी का दायित्व है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसके दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान श्रमिकों की यात्रा उनके तथा उनके परिवार सहित अन्य सम्बन्धियों तथा गृह जनपद के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में डाल सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी की अपील के क्रम में अन्य राज्यों में निवासरत प्रदेश के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने राज्य में लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश...

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी रूप से निपटने से जुड़े राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्याें के सम्पादन हेतु 11 समितियां गठित की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके दृष्टिगत हर स्तर से अपील की जाए कि ‘लाॅक डाउन की अवधि तक लोग जहां हैं, वहीं रुके रहें’। यह सभी के हित में है। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उद्योग व श्रमिक संगठन भी श्रमिकों से लाॅक डाउन की अवधि तक, वे जहां हैं, वहीं रुकने की अपील करें। माल वाहन में सवारियां न ढोयी जाएं। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाया जाए। उनके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की जाए। प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को, वे जहां हैं, वहीं किसी विद्यालय, धार्मिक स्थल, सामुदायिक केन्द्र आदि पर रोक कर, लाॅक डाउन की अवधि तक भोजन, पेयजल, दवा आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश से गुजरने वाले श्रमिक चाहे किसी भी प्रदेश के हों, उनके लिए सभी आ...

कोरोना परास्त होगा, भारत विजयी होगा: मुख्यमंत्री

Image
कोरोना के सम्बन्ध में उ0प्र0 का एक्शन प्लान प्रभावी लखनऊ: 26 मार्च, 2020  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कोरोना परास्त होगा तथा भारत विजयी होगा। उन्होंने छोटे व्यवसायियों और समाज के विभिन्न वर्गाें के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषित ‘गरीब कल्याण पैकेज’ को एक अभिनन्दीय पहल है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन का सामना कर रहे 80 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को एक नई दिशा देने में 01 लाख 75 हजार करोड़ रुपए के इस पैकेज की बहुत बड़ी भूमिका होगी। यह दुनिया का यूनीक माॅडल सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के नियन्त्रण तथा वर्तमान परिस्थतियों में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में 23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए लाॅक डाउन की कार्यवाही सफलता के साथ प्रभावी ढंग से लागू हो रही है। इस दृष्टि से राज्य सरकार ने पहले ही निर्माण श्रमिकों, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों के लिए ...

मानवीय आधार पर ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की जाए और स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी सावधानी बरतते हुए इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए

लखनऊ: 26 मार्च, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना लाॅक डाउन के दृष्टिगत प्रदेश के बाॅर्डर पर पैदल आ रहे अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव परिवहन तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को निर्देशित किया है कि मानवीय आधार पर ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की जाए और स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी सावधानी बरतते हुए इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। मुख्यमंत्री जी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी को आश्वस्त किया कि बिहार राज्य जाने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इन व्यक्तियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य स्थल तक भेजा जाएगा। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भी आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड निवासी सभी लोगों के भोजन व संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने लाॅक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से वार्ता कर हरिय...

लूट की घटना का अनावरण, 07 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 26.03.2020 को थाना हरचंदपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना हरचंदपुर क्षेत्रान्तर्गत 07 अभियुक्तों 1.रंजीत, 2.शुभम, 3.अरविन्द, 4.मनोज, 5.अनुज, 6.अजहरूद्दीन, 7.मो0सिराज को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट के 07 हजार रू0 नकद, लूट के लगभग 01 लाख 95 हजार रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 01 तमंचा 12 बोर मय कारतूस, 02 मोटर साइकिल आदि बरामद हुए।  उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.03.2020 को वादी ने थाना हरचंदपुर पर लिखित सूचना दी कि जब वह अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद करके मोटर साइकिल से घर जा रहा था तो गांव की पुलिया पर मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया। इस सूचना पर थाना हरचंदपुर पर मु0अ0सं0 56/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।  पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद नकदी व जेवरात आदि उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित होना स्वीकार किया।  इस सम्बन्ध में थाना हरचंदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।...

पुलिस कार्यवाही में लूट की घटना का अनावरण, 05 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 26.03.2020 को थाना बिलरियागंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम पटबध पावर हाऊस के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में 05 अभियुक्त 1.आशीष, 2.आनन्द, 3.लक्ष्मण, 4.रामेश्वर उर्फ टैगू, 5.बृजेश उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 03 लाख 10 हजार रू0 नकद, 02 तमंचें 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें, 04 मोबाइल फोन बरामद हुई।  उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.03.2020 को वादी ने थाना बिलरियागंज पर लिखित सूचना दी कि वह सदगुरू पेट्रोल पम्प से अपने जनसेवा केन्द्र के लिए रूपये लेकर जा रहा था कि तेनुआ सरहदा रोड पर 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया। इस सूचना पर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 39/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।  पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद नकदी आदि उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित होना स्वीकार किया।  इस सम्बन्ध में...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण

श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लाॅक डाउन की कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में आज दिनांक 26.03.2020 को अबतक कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः- ऽ बैरियर व नाका की संख्या-  6193 ऽ चेक किये गये वाहनों की संख्या- 322460 ऽ चालान किये गये वाहनों की संख्या-  76241 ऽ सीज किये गये वाहनों की संख्या-   6461 ऽ वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि-  रू0 1,56,98,117  ऽ धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या- 2941  
Image

लाॅकडाउन की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश

Image
लखनऊ: 26 मार्च, 2020  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाॅकडाउन की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करें। किसी भी स्थल पर भीड़ न इकट्ठी होने दी जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आम जनता को घर से बाहर न निकलने और लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। आमजन को आवश्यक वस्तुएं होम डिलीवरी व्यवस्था के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएं। जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे कार्याें में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। आवश्यकता पड़ने पर एन0एस0ए0 के अन्तर्गत भी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅकडाउन व्यवस्था के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन की अवधि में आमजन को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए होम डिलीवरी सिस्टम को सुदृढ़ किया जाए। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर वाॅलण्टियर्स तैयार किये जाएं। व्या...

दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 25.03.2020 को थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कोयल इनक्लेव के सामने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों 1-वीरसैन 2-आकिल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 37800 रू0 नगद,01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस, टैब मशीन व 01 मोटरसाइकिल आदि बरामद हुयी। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त वीरसैन के विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त आकिल के विरूद्व हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 04 अभियोग पंजीकृत है। उल्लेखनीय है कि वादी की लिखित सूचना पर थाना टीलामोड़ पर मु0अ0सं0 102/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद रूपये को उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया। इस संबंध में थाना टीलामोड़ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त 1-वीरसैन निवासी खन्जरपुर थाना मोदीनगर गाजियाबाद। 2-आकिल उर्फ नन्हे निवासी...

दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल आदि बरामद

दिनांक 24.03.2020 को थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर क्वार्सी एट बाईपास रोड के पास से दो शातिर अभियुक्तों 1-अनिस उर्फ अन्नू 2- मो0 अजहर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के 04 मोबाइल फोन,  चोरी के 8500 रू0 नगद, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल आदि बरामद हुयी। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अनस उर्फ अन्नू शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकेे विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, अपहरण व आम्र्स एक्ट आदि के दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट/चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। इस संबंध में थाना कार्सी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-अनस उर्फ अन्नू निवासी भट्टा थाना क्वार्सी अलीगढ़। 2-मो0 अजहर निवासी इस्लामाबाद भट्टा थाना क्वार्सी अलीगढ़। बरामदगी 1- चोरी/लूट के 04 मोबाइल फोन। 2-चोरी के 8500 रू0 नगद। 3-01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस। 4-घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल।

03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के अन्य घरेलू सामान आदि बरामद

दिनांक 24.03.2020 की सायं को थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बड़ागांव मोड़ के पास से 03 शातिर अभियुक्तों 1.आशू, 2.एजाज, 3.मुन्ना उर्फ भंडारी को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोेरी की 03 मोटर साइकिलें, चोरी के 02 चार पहिया वाहन, चोरी का फ्रिज व अन्य घरेलू सामान आदि बरामद हुए।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है, जिसमें अभियुक्त आशू के विरूद्ध जनपद भदोही, प्रयागराज आदि जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं।  पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग जनपद वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर आदि जनपदों में बस स्टैण्ड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर खड़ी मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते है। बरामद फ्रिज, सिलेन्डर आदि घरेलू सामान जनपद प्रयागराज के थाना घूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 532/2018 धारा 379 से संबंधित है। इस सम्बन्ध में थान...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण

श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लाॅक डाउन की कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में आज दिनांक 25.03.2020 को अबतक कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः- ऽ बैरियर व नाका की संख्या- 6044 ऽ चेक किये गये वाहनों की संख्या- 200150 ऽ चालान किये गये वाहनों की संख्या- 49074 ऽ सीज किये गये वाहनों की संख्या- 3679 ऽ वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि- रू0  1,01,47,700 ऽ धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या- 2089