सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन ने विश्व रैंकिंग में आरटीआई एक्ट की गिरावट पर जताई चिंता

लखनऊ/13 अक्टूबर 2018 पूरे देश के सभी सरकारी कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता लाने और सभी सरकारी कर्मचारियों की जबाबदेही का निर्धारण करने के लिए 12 अक्टूबर 2005 को  लागू हुआ सूचना का अधिकार धिनियम समयपथ पर 13 साल की दूरी पार  करके 14वें साल में प्रवेश कर चुका है l  13 वर्षों के इस कालखंड में
पारदर्शिता के इस कानून को देश के सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ खुद भी अनेकों खट्टे-मीठे अनुभवों से दो चार होना पड़ा है l आरटीआई की ग्लोबल रैकिंग में कभी दूसरे स्थान पर रहने वाला भारत का आरटीआई एक्ट आज फिसलकर छठे पायदान पर लुढ़क गया है और अपने खैरख्वाह आरटीआई एक्टिविस्टों की हत्याओं और उत्पीडन पर आंसू बहा रहा है l
इन सबके बीच आरटीआई एक्ट की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए यूपी की राजधानी स्थित सामाजिक संस्था ‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन’ ने आज लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ के पास स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क परिसर में निःशुल्क जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें  आरटीआई गाइड और
नियमावली का निःशुल्क वितरण भी किया गया  l कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था की संरक्षिका और देश की नामचीन समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने किया l एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l कार्यक्रम में आरटीआई  कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग उठाने के साथ-साथ   विश्व  रैंकिंग में आरटीआई एक्ट की गिरावट पर चिंता भी जताई गई l कार्यक्रम की शुरुआत विगत दिनों मारे गए आरटीआई कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर हुई l एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि वे संस्था की तरफ से सूबे के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को   पत्र लिखकर व्यक्तिगत भेंटवार्ता हेतु मिलने के समय की मांग करेंगे ताकि  विगत 1 वर्ष में सूबे में हुई आरटीआई कार्यकर्ताओं की ह्त्याओं के मामलों और षड्यंत्र के तहत झूंठे आपराधिक मामलों में फंसाए गए आरटीआई
कार्यकर्ताओं के प्रकरणों से उनको अवगत कराकर इन मामलों की जांच  सीबीआई
अथवा किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से कराकर पीड़ित कार्यकर्ताओं को न्याय
दिलाया जा सके l
कार्यक्रम में ज्ञानेश पाण्डेय, आरती रस्तोगी, शिशिर अवस्थी, अनुपम सिंह,
केदार नाथ सैनी,तनवीर अहमद सिद्दीकी और राम स्वरुप यादव आदि मूर्धन्य
आरटीआई कार्यकर्ताओं ने  शिरकत की  l

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय