जनपद गौतमबुद्धनगर/थाना ग्रेटर नोएडा: हत्या
आज दिनांक 13.10.2018 को गगन सिंह भाटी निवासी जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि उनके ताऊ काले सिंह व पड़ोसी मित्र तेजभाल भाटी प्रतिदिन सुबह टहलने जाते थे। आज प्रातः 05.15 बजे तेजपाल भाटी वादी के ताऊ कालू सिंह को बुलाने उनके घर गये तो देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े थे तथा वादी के ताऊ व ताई श्रीमती बेगवती अन्दर बरामदे में अलग-अलग चारपायी पर मृत अवस्था में पड़े थे, जिनके शरीर पर चोट के निशान थे।
इस सूचना पर थाना ग्रेटर नोएडा पर मु0अ0सं0 276/2018 धारा 302 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ अधिकारिरायों घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
इस सूचना पर थाना ग्रेटर नोएडा पर मु0अ0सं0 276/2018 धारा 302 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ अधिकारिरायों घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
Comments