शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे प्रशासन का सहयोग दें
लखनऊ-01 अक्टूबर, 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में आगामी दिनों में रामलीला दशहरा एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले आयोजनो एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट््रेट स्थिति सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लेसा, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि दुर्गा पूजा व रामलीला के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से की जाये, और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विद्युत के तार यदि कहीं ढीलें है एवं ट्रासफार्मर कहीं गडबड है तो उन्हे समय रहते ठीक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्को की सफाई पण्डाल स्थलों के आस पास चूने का छिडकाव, टूटी सडको की मरम्मत, एवं मार्ग प्रकाश आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाए समय से कराना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी दुर्गा मूर्तियों के विर्सजन स्थल का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था सही ढंग से करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि कलेक्टेªेट स्थित जनसुविधा केन्द्र के फोन नम्बर 0522-2611117-2611118 पर रामलीला, दशहरा एवं दुर्गा पूजा से सम्बधित यदि कोई जानकारी /समस्या हो तो नोट करा सकते है जिसका निस्तारण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा/ रामलीला कार्यक्रम में कोई नई परम्परा नहीं डाली जाये सम्बन्धित अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखेगे।
जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा/ राम लीला कमेटियो से अपेक्षा की है कि आप सभी सम्मानित नागरिक है इस लिए इस कार्यक्रम/त्यौहार को मिल जुलकर मनाये और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे प्रशासन का सहयोग दें।
जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में होने वाले रामलीला दशहरा एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजनों में अग्नि सुरक्षा के मानको को अपनाने की अपील की है जिससे संम्भावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होने कहा कि पण्डाल या स्थाई पण्डाल बनाने में सिन्थेटिक सामग्री का बना कपडा या रस्सी का प्रयोग नही किया जाय, पण्डाल के चारो तरफ खुला स्थान होना चाहिए जिससे लोग सुरक्षित बाहर निकल सके, पण्डाल बिजली की लाइन के नीचे किसी भी दशा में न लगाया जाय, सडक से पण्डाल की दूरी किसी भी दशा में मानक से कम नही होनी चाहिए जिससे फायर सर्विस की मशीनें घटना स्थल तक पहुंच सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी ने सम्बन्धित विभागों के द्वारा की जाने वाली तैयारियों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी।
Comments