वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की एन्टी क्राइम हेल्प लाइन का गठन..

आज दिनांक 12.10.2018 को अपरान्ह 04.00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ के द्वारा जनपद लखनऊ के नगर क्षेत्र पूर्वी में नियुक्त समस्त चौकी प्रभारियों के साथ थाना हजरतगंज स्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी, लखनऊ के कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर आगामी त्यौहार दशहरा, दुर्गा पूजा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सौहार्द स्थिति में सम्पन्न कराये जानें हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान उक्त त्यौहार पर मंदिरों, पंडालों में एवं उसके आस-पास किसी प्रकार की चेन स्नेचिंग, छेड़खानी आदि की कोई घटना घटित न हों, इस सम्बन्ध में सभी चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये।
जनपद के भीड़भाड़ वाले मार्गो एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित कराये जानें एवं यातायात नियमों का उलंघन करनें वाले वाहन चालकों पर प्रभावी अंकुश लगाये जानें हेतु प्रत्येक उपनिरीक्षक को प्रत्येक दिवस कम से कम 10 चालान किये जानें के भी निर्देश दिये गये। महिलाओं, वृद्ध किसानों आदि को चेकिंग के दौरान परेशान न किया जाए, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाए।  गोष्ठी में मौजूद प्रत्येक उपनिरीक्षक से बारी-बारी से माह में उनके द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी प्राप्त की गयी तो जिन उपनिरीक्षक द्वारा माह में की गयी कार्यवाही संतोषजनक नहीं पायी गयी, उन्हें कड़ी हिदायत दी गयी कि वह अपने कर्तब्यों के प्रति सचेत रहते हुये अपराधियों के विरूद्ध कठोर निरोधात्मक कार्यवाही करें तथा लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापरक जॉच/विधिक कार्यवाही करायें।
वाहन चोरी/अन्य चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के दृष्टिगत् क्षेत्र में पुराने आदतन अपराधियों  की निगरानी, उनका सत्यापन कराये जानें हेतु निर्देशित किया गया। एनसीआर दर्ज होनें के 24घंटे के अन्दर जॉच पूर्ण कर आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही किये जानें हेतु निर्देशित किया गया है।
हिस्ट्रीशीटरों की नियमित चेकिंग एवं निगरानी, उनका सत्यापन किये जानें हेतु निर्देशित किया गया। *एन्टी क्राइम हेल्प लाइन 7839861314* का गठन किया गया है, जिसका उददेश्य संगठित अपराध, स्ट्रीट क्राइम, आदि को रोकना है, इस सम्बन्ध में समस्त उपनिरीक्षक को इसका प्रचार-प्रसार करनें एवं इस पर जो सूचनाएं प्राप्त हो रही है उन पर त्वरित कार्यवाही किये जानें के निर्देश दिये गये हैं। कोई लापरवाही किये बगैर गंभीरता पूर्वक निर्देशों का पालन करें।
गोष्ठी में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी हजरतगंज, कृष्णानगर, आलमबाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक उपनिरीक्षक को प्रत्येक माह अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु गुण्डा अधि0, गैगेंस्टर अधि0, 110जीदं0प्र0सं0, एनडीपीएस, आबाकारी अधि0, शस्त्र अधि0 आदि प्राविधानों के तहत् कार्यवाही हेतु टारगेट निर्धारित करें। मौजूद कुछ उपनिरीक्षकों से उनके क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों, 10साला अपराधियों, चोर, नकबजन आदि के नाम पता पूछा गया तो संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। इस सम्बन्ध में उन्हें सचेत किया गया है। निकट भविष्य में पुनः इनके द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी तथा जिनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया जायेगा, उन्हें दण्डित किया जायेगा तथा उन्हें चौकी प्रभारी बने रहनें के औचित्य पर भी विचार किया जायेगा।
मौजूद समस्त पर्यवेक्षण अधिकारियों को इन उपनिरीक्षकों के कार्यो का निकटता से पर्यवेक्षण किये जानें हेतु उन्हें निर्देशित किया गया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय