जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 03अक्टूबर को सरोजनीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस
लखनऊ-01 अक्टूबर 2018, जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना ही सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में अक्टूबर माह के प्रथम मंगलवार 02 अक्टूबर 2018 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अगले दिनं 03 अक्टूबर 2018 को तहसील सरोजनीनगर में जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करेगें। जनपद की पांचो तहसील मुख्यालयों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, तथा अन्य समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है यदि अपरिहार्य कारण से जिला स्तरीय अधिकारी का भाग लेना सम्भव न हो, तो जिलाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर अपने से ठीक नीचे के अधिकारी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि तहसील मलिहाबाद हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), तहसील सरोजनीनगर हेतु अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति), तहसील बी0के0टी0 हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), तहसील सदर हेतु अपर जिलाधिकारी (टी0जी0) तथा तहसील मोहनलालगंज हेतु (भूमि अध्याप्ति द्वितीय) को नामित किया है। उन्होने बताया कि नामित अधिकारीगण सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन दिवस पर शासनादेश में निर्दिष्ट निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को जनपद की सभी तहसीलों में उपस्थित होकर कार्यवाही सुनिश्चित करें
Comments