चारबाग़ स्टेशन स्थित गाँधी पुस्तक मेला में सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला आरम्भ
लखनऊ, 3 अक्टूबर 2018, चारबाग़ स्टेशन स्थित गाँधी पुस्तक मेला में सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला आरम्भ हो गयी। पहले दिन "गाँधी जी का जीवन उन्हीं के शब्दों में" एवं गाँधी अर्थ विचार नामक पुस्तकों का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर श्री नीरज अरोड़ा, श्री योगेश प्रवीन, श्री तरुण प्रकाश, श्री महेन्द्र भीष्म, श्री सुदीप सिंह, श्री सत्येन्द्र सिंह, धीरज मिश्र आदि वरेण्य साहित्यकार उपस्थित रहे। ध्यातव्य है कि कैबिनेट मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ पश्चिम से विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव एवं उत्तर रेलवे मण्डल प्रबन्धक श्री सतीश कुमार ने 25 वें गाँधी पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। यह आयोजन श्री नीरज अरोड़ा प्रत्येक वर्ष उत्तर रेलवे के सहयोग से करते हैं, उन्होंने जन जन तक गाँधी जी के विचारों को पहुँचाने का यह अभियान 1999 में शुरू किया था। तब से अनवरत यह मेला चारबाग़ स्टेशन परिसर में आयोजित किया जाता है, जिसमें सर्वोदय साहित्य एवं विश्व साहित्य की जनोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध रहती हैं। वर्तमान में जब समूचा विश्व गाँधी जी का 150वाँ जयंती वर्ष मना रहा है, उसी समय यह गाँधी पुस्तक मेला अपनी रजत जयन्ती भी मना रहा है। आगामी आयोजनों में, गाँधी जी पर आधारित विचार गोष्ठियाँ, कवि सम्मेलनों, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं, कठपुतली एवं जादू के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
Comments