विवेक तिवारी की मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु जांच अधिकारी नामित
लखनऊ- 01 अक्टूबर 2018, जिला मजिस्टेªेट श्री कौशल राज शर्मा ने 29 सितम्बर 2018 को समय 4757 बजें वादिनी सुश्री सना पुत्री श्री जावेद अहमद नि0 एल-3/63 विनय खण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ द्वारा थाना गोमतीनगर पर सूचना अंकित करायी गयी कि वह अपने कलिग विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थी, सी0एम0एस0 गोमतीनगर विस्तार के पास हमारी गाड़ी खड़ी थी, तब तक सामने से 02 पुलिस वाले आये, जिसनसे बचकर हमने निकलकी कोशिश की। पुलिस वालों ने हमें रोकना चाहा उसके बाद अचानक उसे लगा कि जैसे गोली चली। उसने वहां से गाड़ी आगे बढाई और गाडी अण्डरपास दीवार से टकरा गयी, जिससे विवेक के सर से काफी खून बहने लगा। थोड़ी देर में पुलिस आई और हमें हास्पिटल पहुंचाया हास्पिटल में सूचना मिली की विवेक की मृत्य हो गई है। उक्त घटना में हुई मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्ररियल जांच हेतु अपर नगर मजिस्टेªट (चतुर्थ) को जांच अधिकारी नामित किया है।
अपर नगर मजिस्टेªट (चतुर्थ) ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देनी हो अथवा किसी भी तरह का मौखिक/लिखित साक्ष्य/बयान देनो हो तो वह 10 अक्टूबर18 के पूर्व अपर नगर मजिस्टेªट (चतुर्थ) के न्यायालय कक्ष संख्या-46 कलेक्टेªेट लखनऊ में किसी भी न्यायालय दिवस (अवकाश को छोडकर) न्यायालय समय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।
Comments