एसटीएफ: थाना विकास नगर जनपद लखनऊ में पंजीकृत अभियोग 259/18 धारा 364 भादवि में अपहृत/गुमशुदा अमन श्रीवास्तव की सकुशल बरामदगी।

दिनांक 08-08-2018 को श्रीमती नीरू बाला पत्नी स्व0 धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव नि0 एल-5/42 अलीगंज थाना अलीगंज जनपद लखनऊ द्वारा थाना विकास नगर, लखनऊ में सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अमन श्रीवास्तव उर्फ कपिल उम्र 36 वर्ष दिनांक 07-08-2018 को ओरिएण्टल बैंक आफ कामर्स लाटूश रोड, अमीनाबाद के लाकर से कुछ आभूषण लेने गया था और उसने मुझे दोपहर में बताया कि वह कैसरबाग मंे है और घर आ रहा है। उसके बाद से उसका मोबाईल फोन स्विच आफ हो गया है और उसका कुछ पता नही चल रहा है। इस सूचना पर थाना विकास नगर में मु0अ0सं0 259/2018 धारा 364 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना से यह पाया गया कि अमन श्रीवास्तव उर्फ कपिल अपने मित्र अरूण कुमार रावत से मिलने के लिए बाराबंकी चला गया तथा वहाँ से महादेवा रामनगर से सूरतगंज पहुंच गया जहाँपर उसने अपना सिम निकाल कर फेंक दिया और सूरतगंज से ही टाटा एस नं0 यूपी32 ईएन‘4832 से पोलीटेक्निक लखनऊ आ गया इसके बाद से उसका कोई पता नही चला। गुमशुदा के घरवालों द्वारा अमन का कुछ पता न चलने के कारण धरना प्रदर्शन किया गया, जिसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा यह प्रकरण एस0टी0एफ0 को दि0 01-10-2018 को सौंपा गया।
    पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 श्री अमिताभ यश के माध्यम से श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 को उक्त अपहृत/गुमशुदा का पता लगाने के निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा उक्त प्रकरण श्री पी0के0 मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 को तत्काल अपहृत/गुमशुदा की बरामदगी हेतु कार्यवाही हेतु कहा गया।
श्री पी0के0 मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा मुकदमा उपरोक्त के विवेचक से अद्यतन जानकारी लेने के पश्चात निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी एवं उपनिरीक्षक श्री  ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्त में टीम गठित अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
    अभिसूचना संकलन के दौरान श्री पी0के0 मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक ने अपनी व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए अपहृत/गुमशुदा अमन श्रीवास्तव का नासिक, महाराष्ट्र में होने की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय को अपहृत/गुमशुदा के भाई के साथ थाना ओझर, नासिक ग्रामीण, महाराष्ट्र रवाना किया गया। जहाँपर नासिक की स्थानीय पुलिस के सहयोग से अपहृत/गुमशुदा अमन श्रीवास्तव को सकुशल ओझर कस्बे से बरामद कर लिया गया।
    अपहृत/गुमशुदा अमन श्रीवास्तव ने बताया कि दि0 07-08-2018 को ओरिएण्टल बैंक आफ कामर्स से दो सोने के नैकलेस लेने के बाद उसे स्कूटर की डिग्गी में रखकर कैसरबाग पहुंचकर स्कूटर खड़ी करके  पान मसाला लेने लगा और लौटने पर पाया कि स्कूटर की
डिग्गी से नैकलेस गायब है। इस पर वह घबरा गया कि वह अपने घरवालो को क्या जवाब देगा। यही सोचते हुए उसने कैसरबाग में ही एटीएम से 30000/- निकाल कर अपने मित्र अरूण कुमार रावत के पास बाराबंकी चला गया और वहाँ पर इसी उलझन मे शराब भी पी ली
उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ महादेवा राम नगर गया तभी अरूण के फोन पर थाना कैसरबाग से फोन आने लगे तो अरूण ने पूछा कि क्या बात  है पुलिस फोन क्यों कर रही है तो उसने इशारे से अरूण को कुछ न बताने हेतु मना कर दिया और उसके बाद वह सूरतगंज होते हुए डाला पर बैठ कर लखनऊ आ गया और उसने अपना सिम सूरतगंज में ही फेंक दिया और मोबाइल अरूण को दे दिया था। लखनऊ आने के बाद आलमबाग से बस पकड़ कर कानपुर होते हुए दिल्ली चला गया और वहाँ से ट्रेन से शिरडी दर्शन करने के लिए नासिक पहुँच गया। दर्शन के बाद वापसी में रास्ते में एक गणेश नाम का कुक मिला, जो होटल में काम करता था। बातचीत में उसने मुझे भी होटल में काम दिलाने को कहा और मैं उसी के साथ होटल साईं श्रद्धा कोकनगांव, नासिक महाराष्ट्र आ गया और मालिक नामदेव चुन्नीलाल से बात करके 7500/- महावार पर काम करने लगा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय