किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविध्यालय का 14वाँ दीक्षान्त सम्पन्न
लखनऊ: 30 अक्टूबर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री राम नाईक ने आज अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेन्टर में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के 14वें दीक्षान्त समारोह में 804 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जिनमें पीएच0डी, डीएम, एम0सीएच, एमडी, एमएस, एमडीएस, एमबीबीएस, बीएसी, बीडीएस, एम0फिल तथा नर्सिंग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की उपाधि दी गई। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि मणिपाल विश्वविद्यालय, स्कूल आॅफ लाइफ सांइसेज, मणिपाल के राष्ट्रीय शोध आचार्य प्रोफेसर एम0वी0एस0 वैलियाथान उपस्थित थे। समारोह में विश्व विख्यात चिकित्सक डाॅ0 बलराम भार्गव तथा प्रसिद्ध लीवर स्पेशिलिस्ट डाॅ0 शिव कुमार सरीन को विशिष्ट मानद उपाधि प्रदान की गई। समारोह में कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, कार्य परिषद के सदस्यगण, समस्त संकाय के सदस्यगण, शिक्षकगण, विद्यार्थी और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने छात्राओं को ज्यादा पदक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है। प्रदेश के 28 राजकीय विश्व...