ओलम्पिक एशोसिएशन की तरफ से गोरखपुर ओलम्पिक एशोसिएशन को मान्यता मिली,

गोरखपुर जिला मुये थाई ऐसोसियेसन जो कि यू पी मुये थाई ऐसोसियेसन से ऐफलिऐटेड है। अतः आज दिनांक २१ को गोरखपुर ओलम्पिक ऐसोसिएसन के तरफ से गोरखपुर मुये थाई ऐसोसिएसन को भी मान्यता मिली हैं इस अवसर पर ओलम्पिक ऐसोसिएसन के जनरल सेकेट्ररी श्री संजय राय जी ने प्रमाण पत्र देकर संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी ।इस अवसर पर पर गोरखपुर मुये थाई ऐसोसियेसन के अध्यक्ष मा०दीप मौय॓ जी, सेकेट्ररी गोपालकृष्ण एवं कोषाध्यक्ष मा०डा०एस. एन सिंह गोरखपुर मुये थाई ऐसोसियेसन के सभी सदस्यों एवं गोरखपुर ओलम्पिक ऐसोसियेसन का आभार प्रकट किया अतः गोरखपुर ओलम्पिक ऐसोसियेसन के जनरल सेकेट्ररी श्री संजय राय जी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काय॓ पूण॓ किया है।।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय