पुलिस ने पकड़ी हरियाणा प्रान्त की शराब


हरदोई जिले में शराब माफियाओं ने जेल से रिहा होकर फिर शुरू कर दिया गैर प्रान्त की अवैध शराब का कारोबार।पुलिस ने मुखबरी के आधार पर एक ट्रक से बरामद की लाखों की कीमत की हरियाणा ब्रांड शराब।पूर्व र्में एसपी रहे विपिन मिश्रा ने जिले के शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सभी शराब माफियाओं को पहुँचाया था जेल की सलाखों के पीछे।
..हरदोई ज़िले में जेल से रिहा होकर शराब माफियाओं ने फिर शुरू कर दिया गैर प्रान्त हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार । हरियाणा नंबर के वाशिंग पाउडर से भरे ट्रक के बीच मे रखकर ले जा रही थी 911 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब। थाना पाली पुलिस ने की शराब जप्त।थाना पाली पुलिस ने मुखबरी और शंका के आधार पर पूर्व विधायक बाबू खां के भट्टे के पास हरियाणा नंबर के एक ट्रक रोककर ली तलाशी ।वाशिंग पाउडर की बोरियो के बीच रक्खी थी 911 पेटी शराब।जिसकी कीमत लाखो में आंकी गई है ।पुलिस ने शराब और ट्रक को जप्त कर शुरू की कार्यवाही।लेकिन पुलिस इसका खुलासा नही कर पा रही है कि ये शराब किस शराब माफिया की है। आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू की ।चूंकि शाहाबाद इलाके में ही ये शराब पकड़ी गई और वही
शाहाबाद निवासी निखिल गुप्ता उर्फ डब्बू गुप्ता जो भाजपा पार्टी से ताल्लुक रखते है जिनको पूर्व में पूर्व एसपी विपिन मिश्रा ने हरियाणा ब्रांड शराब के अवैध कारोबार में जेल भेजा था ।और इनके साथी जेपी गुप्ता व उनके बेटे को भी जेल भेजा था।लेकिन पुलिस इन लोगो पर शायद सत्ता के हनक में हाथ नही डाल रही है । फिलहाल पुलिस जांच कर शराब माफिया की जानकारी जुटाने की बात कह रही है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने पकड़ी गई गैर प्रान्त की शराब की विस्तृत जानकारी दी। लेकिन पूर्व में जेल भेजे गए शराब माफियाओं की कोई बात नही की फिलहाल पुलिस का कहना है शराब किसकी है इसकी जांच करने के लिए तीन टीम पुलिस की लगाई गई है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।सुनिए उनकी ही जुबानी।
बाइट ...कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय