पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश , एसडीएम को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
सिद्धार्थनगर इटवा -
बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में आज सिद्धार्थनगर जिले के इटवा में पत्रकार एकजुट हुए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों का नेतृत्व करते हुए पत्रकार डा०जंग बहादुर चौधरी ने ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिजनों को सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख देने।मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने तथा पत्रकारों के सुरक्षा के लिए प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की मांग की।
देश में पत्रकारों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है । सरकार को चाहिए कि जैसे डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है। वैसा ही कानून पत्रकार के सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून भी बनाया जाए।
इस मौके पर तहसीलदार अरविंद कुमार ने ज्ञापन लेते हुए कहा जो भी संभव हो सकेगा पीड़ित पत्रकार के परिजनों के लिए किया जाएगा ।
आपको बता दें इस मौके पर जनपद के सैकड़ों पत्रकार डा०निसार अहमद खान के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष डा०जंग बहादुर चौधरी,तहसील महामंत्री रवि प्रकाश पाण्डेय, संरक्षण मंत्री डा०निसार अहमद खान, सचिव नियामतुल्लाह ,
कोषाध्यक्ष नसीम अहमद,इसरार अहमद,सहबान,प्रमोद भट्ट,आदि पत्रकारों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचे और कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए शोसलडिस्टेसिंग पालन करते हुए अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अपवा संवाददाता - नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट
Comments