अश्लीलत गाने के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी अपराध/ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक/अपमानजनक टिप्पणी व फोटो पोस्ट करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय साइबर सेल टीम को लगाया गया था। Likee App (video making/editing app) पर पीडिता की फोटो को आपत्तिजनक/अश्लील गाने के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट कर बदनाम करने वाली अभियुक्ता निवासिनी थाना गीडा जनपद गोरखपुर को साइबर सेल टीम की मदद से थाना गीडा की पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गीडा में मु0अ0सं0 601/20 धारा 294 भादवि0 व 67 आई0टी0एक्ट पंजीकृत है।
घटना किये जाने की तरीका-
सोशल मीडिया(फेसबुक आदि) व अन्य माध्यम से पीड़िता की फोटो प्राप्त कर Likee App पर फोटो को आपत्तिजनक/अश्लील गाने के साथ वीडियो बनाकर बदनाम करने की नियत से वायरल करने वाली को गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना गीडा जनपद गोरखपुर मय टीम उ0नि0 महेश कुमार चौबे प्रभारी साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर ।आरक्षी शशिशंकर राय साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर ।आरक्षी शशिकान्त जायसवाल साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर म0का0 नीतू नाविक साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर ।
Comments