एसटीएफः हत्या के अभियोगों में वांछित चल रहे रू0 50-50 हजार के 03 इनामी अपराधियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

 दिनांकः 26-08-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना कोतवाली देहात व थाना ककोड, जनपद बुलन्दशहर के अलावा हरियाणा के थाना पलवल की हत्या के अभियोगों में वांछित चल रहे रू0 50-50 के इनामी अभियुक्तों कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 


गिरफ्तार अभियुक्तांे का विवरणः
1-अमित जाट पुत्र राजेन्द्र निवासी धनौरा थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर।
2-जय कुमार उर्फ जैका पुत्र इन्द्रपाल निवासी धनौरा थना ककोड जनपद बुलन्दशहर।
3-सोनू उर्फ प्रमोद पुत्र होशियार सिंह नि0 जमालपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।

अभियुक्तों से बरामदगी-
1-01 मोबाईल सैमसंग जे-4
2-03 फर्जी नाम पते के आधार कार्ड।
3-01 जिओ कम्पनी का डोंगल

गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-   
दिनंाक 26-08-2020 समयः 18.20 बजे, दिल्ली-करनाल बाईपास रोड थाना क्षेत्र समयपुर बादली, दिल्ली

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय