चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम लाखों का हुआ नुकसान
सिदार्थ नगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के इनरीग्रांट गावँ में चोरों ने लेखपाल के घर मे हाथ साफ कर दिया। जानकारों की माने तो चोरों के हाथों लाखो रुपये की नगदी और जेवर लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी इटवा ने घटना स्थल पर पहंच कर निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार रात में अज्ञात चोर लेखपाल परमात्मा प्रसाद मिश्र ,यशोदा नंद मिश्र के घर मे बगल की दीवार फांद कर आंगन में उतर गए,फिर चोरों ने छोटे भाई अभयानंद मिश्र के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद दो अन्य कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखे संदूक,अटैची अलमारी ,सूटकेस को खोल उसमें रखे सोने चांदी के गहने ,नगद रुपये ,तथा लेखपाल के कमरे में रखे एक लाख पचासी हज़ार नगद उठा ले गए।
लगभग तीन बजे जब छोटे भाई की नींद खुली तो बाहर से बंद दरवाजे को देख उसने आवाज लगाई। बरामदे में सो रहे परिवार के लोगों ने आकर दरवाजा खोला, तो पता चला कि दोनों कमरे का ताला टूटा व सामान बिखरा पड़ा था। यह देख पूरे परिवार के होश उड़ गए। बता दें कि रामानंद मिश्र कुल चार भाई हैं, जो संयुक्त परिवार में हैं। सीओ इटवा यश त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
अपवा संवाददाता - नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट
Comments