कोटेदार की पीट पीट कर हत्या



हरदोई जिले में कोटेदारी की
 दुकान के विवाद में मुस्लिम कोटेदार की पीट पीट कर कर दी गई हत्या।पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर की दर्ज कई लोगो को लिया हिरासत में।आरोपी फरार।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

.हरदोई जिले में थाना पचदेवरा इलाके के मैक पुर गाँव के पूर्व कोटेदार हबीब पुत्र नजीर की गांव वापस जाते समय दबंगो ने घात लगाकर लाठी डंडो से पीट पीट कर बेरहमी से कर दी हत्या।काफी देर सड़क पर पड़ा तड़पता रहा कोटेदार।परिजनों को घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने कोटेदार को पहुंचाया थाने अस्पताल ले जाते समय हो गयी मौत।पुलिस ने और परिजनों ने वीडियो बनाकर मृतक के दर्ज किए बयान।परिजनों ने कोटे की दुकान के विवाद के चलते हत्या करने का लगाया आरोप 6 लोगो के खिलाफ नामजद दर्ज कराई एफआईआर। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता पूर्व में कोटेदार थे जिनकी दुकान को इन्ही आरोपियों ने निलम्बित करवा दिया था पिता जी अदालत से स्टे ले रहे थे ।आरोपियों ने पिता को धमकी भी दी कि तुमको मार डालेंगे वर्ना दुकान के मामले में दखलंदाजी न करो मृतक ने थाने पर इसकी शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की बेटे ने बताया पिता अंनगपुर गांव से वापस घर आ रहे थे तभी झाड़ियों में छिपे इन ठाकुर लोगो ने उन पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया और उनके हाथ पैर तोड़ डाले सर पर भी कई वार किए और मौके से फरारहो गए सूचना पाकर हम उनको थाने ले गए।। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का कराया पोस्टमार्टम ।पुलिस ने कई लोगो को लिया हिरासत में पूंझ तांझ जारी।मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर पुलिस जुटी उनकी तलाश में।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह पहुंचे मौके पर सारे प्रकरण की की जाँच ली जानकारी मृतक के परिजनों से मिले।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतक हबीब की कोटेदारी की दुकान थी उसी के विवाद के चलते इनके विपक्षी लोगो ने इनकी पिटाई कर दी जिसमे इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूंझ तांझ की जा रही है जल्द ही सबकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट ..मृतक का बेटा

बाइट ..कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय