गोरखपुर में बढ़ा पत्रकारों का उत्पीड़न
1 बॉसगॉव में अमर उजाला के पत्रकार नीतीश सिंह को 27 माह पूर्व बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया गया। मजे की बात तो यह है कि महिला के घटना स्थल हटवार में शक्ति सिंह का मकान दिखाया परन्तु हटवार में उस नाम का कोई व्यक्ति नही रहता है न मकान है।
2 गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राशन माफिया द्वारा दैनिक जागरण के पत्रकार जयराम तिवारी को जान से मारने की धमकी दिया गया ।जिसका आडियो वाॅयरल हुआ।इस तरह से पत्रकार को धमकाया जा रहा है।
3 जानीपुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राजाराम यादव के भाई आर एम पब्लिक स्कूल प्रबन्धक हरेंद्र यादव के ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज कर के उत्पीड़न किया गया।
आय दिन पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फसाना उनकी हत्या कराना अब आम बात हो गयी है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस संस्थान में पत्रकार अपनी निष्ठा से कार्य करते है वह व्यपारी संस्थान सबसे पहले अपना हाथ खड़ा करते है।ऐसी धटनाओं से क्या पत्रकार स्वंत्रत रूप से कार्य कर पाएगा ?।
Comments