देश में एक दिन में रिकॉड 9 लाख कोविड जांच
देश ने कोविड जांच का फिर नया कीर्तिमान बनाया है। पिछले 24 घंटे में करीब 9 लाख (8,99,864) लोगों की कोविड जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 3,09,41,264 लोगों की कोविड जांच हो चुकी है।
व्यापक स्तर पर की जा रही जांच के बावजूद जांच का प्रतिशत राष्ट्रीय साप्ताहिक औसत 8.84 प्रतिशत की तुलना में 8.81 प्रतिशत पर ही टिका हुआ है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के रिकॉर्ड 57,584 मरीज ठीक हुए। यह संख्या पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए कुल (55,079) लोगों से ज्यादा है। इस दौरान हल्के और मामूली संक्रमण वाले लोग तेजी से ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 19 लाख (19,77,779) को पार कर गई है। इसके साथ ही आज संक्रमित लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 13 लाख से अधिक (13,04,613) रही।
ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से देश में स्वस्थ होने वालों की दर 73.18 प्रतिशत पर पहुंच गई है और कोविड मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत रह गई है। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से लागू की गई टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति तथा प्रभावी उपायों के परिणामस्वरूप देश में 30 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोविड मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर के औसत से कम रह गई है। व्यापक स्तर पर शुरुआती जांच करने तथा इसके आधार पर हल्के संक्रमण वाले लोगों को अलग रखने की व्यवस्था और नैदानिक उपायों से मृत्यु दर में गिरावट आ रही है।
Comments