हतपरा हत्या कांड के तीन अभियुक्त को भेजा गया जेल-
सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हतपरा गांव में 20 अगस्त को घटी घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा गया है। जिसके नाम गुड्डन पुत्र समी मोहम्मद, गुड्डन पुत्र रववाब, जहीरुनिशा पत्नी रौवाब को स्थानीय थाना क्षेत्र के नावाडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में जेल भेजा गया है।
विदित हो कि तिलोकपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें ध्रुवराज नामक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना में वांछित व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस धरपकड़ जारी किए हैं।
उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा अपराध के रोकथाम के क्रम में जिससे कि सभी अपराध पर शिकंजा कसा गया है। अपर पुलिस तथा सी0ओ0 डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में अभियान जारी है।
इन अभियुक्तों पर अपराध संख्या-159/20 धारा 147/302/336/504/I.P.C. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा, मुख्य आरक्षी सोमनाथ यादव, आ0 पप्पू गुप्ता, आ0 गंगानंद पाण्डेय, महिला आरक्षी सुजाता राव सहित पांच लोग शामिल थे ।
अपवा संवाददाता -नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट
Comments