Posts

Showing posts from August, 2020

प्रधानमंत्री ने पोषण जागरूकता को जन आंदोलन बनाने में पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डाला

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मान की बात’कार्यक्रम मेंअपने नए संबोधन में कहा कि सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और पोषण बहुत निकटता से जुड़े हुए हैं। उन्होंने"यथा अन्नं तथा मनम्" कहावत का जिक्र किया जिसका अर्थ है कि मानसिक और बौद्धिक विकास सीधे हमारे भोजन की गुणवत्ता से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भोजन और उचित पोषण बच्चों और छात्रों को उनकी अधिकतम क्षमता हासिल करने और उनकी ताकत का प्रदर्शन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों को अच्छी तरह से पोषण देने के लिए मां को उचित पोषण प्राप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पोषण का मतलब केवल आहार लेने भर से नहीं है, बल्कि शरीर को लवण,विटामिन आदि जैसे आवश्यक पोषक तत्व भीउपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्रीने देश में पिछले कुछ वर्षों के दौरान विशेष रूप से उन गांवों में किए गए के प्रयासों पर ध्यान दिया जहां पोषण सप्ताह और पोषण माह में जनता की भागीदारी पोषण जागरूकता को एक जन आंदोलन में परिवर्तित कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़...

मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने ‘आत्‍मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज’ के तहत विकसित किए गए विभिन्‍न एप को सराहा

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने  ‘ मन की बात ’  कार्यक्रम से जुड़े अपने  नवीनतम संबोधन में कहा कि बड़ी संख्‍या में युवाओं ने  ‘ आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज ’  में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्‍होंने कहा कि तकरीबन दो तिहाई एप टियर-2 और टियर-3     शहरों के युवाओं ने बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में लगभग दो दर्जन एप को पुरस्कार दिए गए हैं । उन्‍होंने श्रोताओं से इन सभी एप के बारे में विस्‍तार से जानने और इनसे जुड़ने को कहा। प्रधानमंत्री ने इनमें से कई एप के बारे में चर्चा की जिनमें  ‘कुटुकी किड्स लर्निंग एप’ भी शामिल है जो बच्चों के लिए एक संवादात्‍मक एप है। प्रधानमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के एक एप के बारे में भी बताया जिसका नाम है कू - कू   कू। प्रधानमंत्री ने इन एप का भी उल्‍लेख किया:  ‘चिंगारी’ एप ,  जो  युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय   हो रहा है ; ‘ आस्‍क सरकार ’  एप ,  जिस पर किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं ;  ‘स्टेप सेट गो’ ,...

मेट्रो रेल सेवा के संचालन को 7 सितंबर, 2020 से मिली अनुमति

  मेट्रो रेल सेवा संचालन को  7  सितंबर,  2020  से अनुमति दी गई है। एसओपी को पहले सर्कुलेट किया जा चुका है। और इस मसले पर आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय सभी मेट्रो कम्पनियों से  1  सितंबर,  2020  को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श करके अंतिम निर्णय लेगा। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी महा प्रबंधकों से   आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से तैयार एसओपी को देखने को कहा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा और उसी के अनुसार एसओपी को अंतिम रूप दिया जायेगा।

भारत ने अपनी उच्च रिकवरी दर बनाये रखी: कुल रिकवरी 27 लाख से अधिक हुई

  अधिक से अधिक रोगियों के स्वस्थ हो जाने तथा अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन (हल्के एवं मध्यम मामलों में) से डिस्चार्ज होते जाने के साथ ,   भारत में कोविड- 19  से स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या आज  27  लाख से अधिक हो गई है।  27,13,933  रोगियों की रिकवरी केंद्र सरकार द्वारा देश भर में चिकित्सा देखभाल अवसंरचना के विस्तारीकरण के जरिये आक्रमक तरीके से जांच करने ,   घनिष्ठ संपर्कों की समयबद्ध निगरानी के माध्यम से व्यापक रूप से ट्रैक करने तथा प्रभावी तरीके से उपचार करने की संकल्पित एवं प्रेरित नीति के कारगर कार्यान्वयन के कारण संभव हो पाई है। पिछले  24  घंटों के दौरान  64,935  रोगियों के स्वस्थ हो जाने के साथ ,  कोविड- 19  रोगियों के बीच भारत की रिकवरी दर सुधरकर  76.61  प्रतिशत हो गई है और यह निरंतर प्रगति प्रदर्शित कर रही है। पिछले कई महीनों से रोगियों के स्वस्थ होने की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा, यह स्थानीय खिलौनों के लिए मुखर (वोकल फॉर लोकल) होने का समय है

  मन की बात के नवीनतम संबोधन में , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी ऑफ़ गांधीनगर , महिला और बाल विकास मंत्रालय , शिक्षा मंत्रालय और सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के साथ ,  बच्चों के लिए नए खिलौने उपलब्ध कराने   और भारत किस प्रकार खिलौना उत्पादन का एक बड़ा केंद्र बन सकता है के बारे में अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि खिलौने न केवल गतिविधि बढाते हैं , बल्कि वे हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं। खिलौने , न केवल मनोरंजन करते हैं , वे मन का निर्माण भी करते हैं और इरादे को भी बढ़ावा देते हैं। प्रधानमंत्री ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा साझा किए गए खिलौनों के बारे में एक किस्सा याद किया। उन्होंने गुरुदेव द्वारा खिलौनों के बारे में कही गयी बात को रेखांकित करते हुए कहा   -  कि सबसे अच्छा खिलौना वह है जो अधूरा है , एक ऐसा खिलौना जिसे बच्चे खेलते समय पूरा करते हैं। गुरुदेव कहते थे कि खिलौने ऐसे होने चाहिए कि वे बच्चे के बचपन के साथ - साथ उसकी रचनात्मकता को भी बाहर लाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में , बच्च...

भारत ने एक दिन में सबसे अधिक जांच करने का एक और ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया

   एक और ऐतिहासिक रिकार्ड बना दिया है। पहली बार एक ही दिन में सबसे अधिक  10.5  लाख से अधिक की रिकार्ड संख्या में कोविड जांच की गई है। पिछले  24  घंटों में  10,55,027  जांचों के साथ ,  भारत ने रोजाना  10  लाख से अधिक नमूनों की जांच करने की राष्ट्रीय नैदानिक क्षमता को और सुदृढ़ बनाया है। इस उपलब्धि के साथ ,  संचयी जांच  4.14  करोड़ (  4,14,61,636)  से पार हो गई है। कोविड- 19  के उभरते वैश्विक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के घनिष्ठ समन्वयन के साथ  ‘ टेस्ट ,  ट्रैक और ट्रीट ‘  की देखभाल कार्यनीति की समग्र अवधारणा बनाई और उसे कार्यान्वित किया। आक्रामक जांच के मजबूत स्तंभ पर आरोपित ,  पोजिटिव मामलों की आरंभ में ही पहचान कर ली जाती है जो इसे सक्षम बनाता है और सुनिश्चित करता है कि उनके संपर्कों की प्रभावी रूप से और समयबद्ध तरीके से ट्रैक कर लिया जाए। इसके बाद हल्के और मध्यम मामलों के लिए त्वरित रूप से होम आइसोलेशन या सुविधाओं की स्थापना की जाती है और गंभीर ...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति - आनंदीबेन पटेल

  उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी श्री प्रणब मुखर्जी को आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त थी। उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अनेक ऐतिहासिक एवं नीतिगत निर्णय लिए। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति का निधन वास्तव में देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।  श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में स्थापित 13 नयी बी0एस0एल0-2 प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया

Image
लखनऊ: 31 अगस्त, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में स्थापित 13 नयी बायोसेफ्टी सेकेण्ड जेनरेशन (बी0एस0एल0-2) प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया। इनमें से 10 प्रयोगशालाएं प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल काॅलेजों तथा 03 प्रयोगशालाएं निजी मेडिकल काॅलेजों में स्थापित की गई हैं। राजकीय मेडिकल काॅलेजों में स्थापित प्रयोगशालाएं-जनपद जालौन, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बस्ती बहराइच, फिरोजाबाद, अयोध्या, बांदा तथा बदांयू के मेडिकल काॅलेजों में तथा निजी मेडिकल काॅलेजों में स्थापित लैब्स-जी0एस0 मेडिकल काॅलेज हापुड़, मेयो इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी तथा तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल काॅलेज में स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं द्वारा निरन्तर कार्य करते हुए प्रतिदिन लगभग 05 हजार टेस्ट सम्पन्न किए जा सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने जनपद अयोध्या, बस्ती, बांदा, सहारनपुर, आजमगढ़ के मेडिकल काॅलेजों तथा जनपद मुरादाबाद में निजी क्षेत्र में स्थापित तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी ...

पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर राज्यपाल की संवेदना

  जयपुर, 31 अगस्त। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति  श्री प्रणव मुखर्जी के  निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि ‘‘पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतीय राजनीति के युग पुरुषों में से एक, अत्यंत सम्माननीय आदरणीय भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। श्री प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के पुरोधा रहे है। श्री मुखर्जी जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं उनके परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वह पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।‘‘ राज्यपाल श्री मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ: 31 अगस्त, 2020  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। राष्ट्र के प्रति श्री मुखर्जी की सेवाओं के दृष्टिगत उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था। श्री प्रणब मुखर्जी के व्यक्तित्व को प्रेरक बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे एक सौम्य और मृदुभाषी नेता थे, जिनका सभी सम्मान करते थे। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में श्री मुखर्जी ने विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। श्री प्रणब मुखर्जी सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता और स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति - आनंदीबेन पटेल

लखनऊः 31 अगस्त, 2020  उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी श्री प्रणब मुखर्जी को आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त थी। उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अनेक ऐतिहासिक एवं नीतिगत निर्णय लिए। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति का निधन वास्तव में देश के आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।  श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है।

आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने लिया जायजा

 सिद्धार्थनगर- पुलिस अधीक्षक विजय ढुल   सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 29.08.2020 मुहर्रम त्यौहार हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया | जिसे प्रशासन गंभीरता से जायजा ले रही है, ताकि आपसी सौहार्द का माहौल बना रहे।  सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा पूरे जनपद में पैदल गश्त/ चेकिंग अभियान चलाया गया |              श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा क़स्बा नौगढ़ सिद्धार्थनगर के हाइड्रिल तिराहा से सिद्धार्थ तिराहे तक पैदल गश्त करते हुए, आमजनमानस में सुरक्षा का अहसास दिलाया , और नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों के प्रति जागरूक किया गया | अपवा संवाददाता - नसीम अहमद             ब्यूरो चीफ- प्रमोद भट्ट

कोटेदार की पीट पीट कर हत्या

हरदोई जिले में कोटेदारी की  दुकान के विवाद में मुस्लिम कोटेदार की पीट पीट कर कर दी गई हत्या।पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर की दर्ज कई लोगो को लिया हिरासत में।आरोपी फरार।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। .हरदोई जिले में थाना पचदेवरा इलाके के मैक पुर गाँव के पूर्व कोटेदार हबीब पुत्र नजीर की गांव वापस जाते समय दबंगो ने घात लगाकर लाठी डंडो से पीट पीट कर बेरहमी से कर दी हत्या।काफी देर सड़क पर पड़ा तड़पता रहा कोटेदार।परिजनों को घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने कोटेदार को पहुंचाया थाने अस्पताल ले जाते समय हो गयी मौत।पुलिस ने और परिजनों ने वीडियो बनाकर मृतक के दर्ज किए बयान।परिजनों ने कोटे की दुकान के विवाद के चलते हत्या करने का लगाया आरोप 6 लोगो के खिलाफ नामजद दर्ज कराई एफआईआर। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता पूर्व में कोटेदार थे जिनकी दुकान को इन्ही आरोपियों ने निलम्बित करवा दिया था पिता जी अदालत से स्टे ले रहे थे ।आरोपियों ने पिता को धमकी भी दी कि तुमको मार डालेंगे वर्ना दुकान के मामले में दखलंदाजी न करो मृतक ने थाने पर इसकी शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की बेटे ने बताया...

पुलिस ने पकड़ी हरियाणा प्रान्त की शराब

हरदोई जिले में शराब माफियाओं ने जेल से रिहा होकर फिर शुरू कर दिया गैर प्रान्त की अवैध शराब का कारोबार।पुलिस ने मुखबरी के आधार पर एक ट्रक से बरामद की लाखों की कीमत की हरियाणा ब्रांड शराब।पूर्व र्में एसपी रहे विपिन मिश्रा ने जिले के शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सभी शराब माफियाओं को पहुँचाया था जेल की सलाखों के पीछे। ..हरदोई ज़िले में जेल से रिहा होकर शराब माफियाओं ने फिर शुरू कर दिया गैर प्रान्त हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार । हरियाणा नंबर के वाशिंग पाउडर से भरे ट्रक के बीच मे रखकर ले जा रही थी 911 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब। थाना पाली पुलिस ने की शराब जप्त।थाना पाली पुलिस ने मुखबरी और शंका के आधार पर पूर्व विधायक बाबू खां के भट्टे के पास हरियाणा नंबर के एक ट्रक रोककर ली तलाशी ।वाशिंग पाउडर की बोरियो के बीच रक्खी थी 911 पेटी शराब।जिसकी कीमत लाखो में आंकी गई है ।पुलिस ने शराब और ट्रक को जप्त कर शुरू की कार्यवाही।लेकिन पुलिस इसका खुलासा नही कर पा रही है कि ये शराब किस शराब माफिया की है। आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू की ।चूंकि शाहाबा...

श्री अर्जुन मुंडा 17अगस्त, 2020को जनजातीय स्वास्थ्य एवं पोषण पोर्टल "स्वास्थ्य" का ई-शुभारंभ करेंगे

  केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री, श्री अर्जुन मुंडा 17 अगस्त, 2020 (सोमवार) को यहां पर भारत की जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति के लिए वन-स्टॉप समाधान, अपनी तरह का पहला जनजातीय स्वास्थ्य एवं पोषण पोर्टल, "स्वास्थ्य" का ई-शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री, श्रीमती रेणुका सिंह सरूता भी उपस्थित रहेंगी। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से स्थापित किए गएउत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से इस जनजातीय स्वास्थ्य और पोषण पोर्टल 'स्वास्थ्य' को विकसित किया है, जो अनुसूचित जनजाति के लोगों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को प्रदान करने वाला वन-स्टॉप समाधान है। 'स्वस्थ्य', भारत की जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाला अपनी तरह का पहला व्यापक मंच है। इसमें डैशबोर्ड, ज्ञान संग्रह, पार्टनर सेगमेंट, सिकल सेल रोग (एससीडी) समर्थन कॉर्नर भी प्रदान किया गया है। डैशबोर्ड में पहचान किए गए उच्च प्राथमिकता वाले 177 जनजातीय जिलों के लिए कई माध्यमों से क्यूरेट किए गए डेटा को प्रस्तुत किया गया है। इसके...

एनएचएआई द्वारा रियायत प्राप्त करने वालों, ठेकेदारों और सलाहकारों की रेटिंग शुरू की जाएगी

  अपने सलाहकारों ,  ठेकेदारों और रियायत प्राप्त करने वालो के लिए एक पारदर्शी और व्यापक  ' प्रदर्शन रेटिंग '  प्रणाली स्थापित करने के लिए ,  एनएचएआई द्वारा एक  ' वेंडर परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन सिस्टम '  विकसित की गई है। एनएचएआई के अनुसार ,  एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं के लिए विक्रेताओं के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए विक्रेताओं का पोर्टल आधारित वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन शुरू किया गया है। यह पोर्टल एनएचएआई की वेबसाइट पर  ' वेंडर परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन सिस्टम '  के अंतर्गत उपलब्ध है। इस पोर्टल के अंतर्गत ,  एनएचएआई का कहना है कि ,  विक्रेताओं को एक आत्म-मूल्यांकन करना होता है और उनके द्वारा निष्पादित की जा रही परियोजनाओं की गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होता है। एनएचएआई द्वारा कई स्तरों पर प्रस्तुतियों की समीक्षा की जाती है ,  जिसके आधार पर विक्रेताओं को रेटिंग प्रदान की जाती है। पोर्टल में बीओटी (टोल) ,  बीओटी (वार्षिकी) ,  एचएएम ,  ईपीसी कार्यों के अंतर्गत कार्यान्वयन के तरीके और उसके पूर...

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी प्रशिक्षण के लिए मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां डायरेक्टोरेट जनरल नेशनल कैडेट कॉर्प्‍स (डीजीएनसीसी) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्‍च किया। यह ऐप एनसीसी कैडेटों के देशव्यापी ऑनलाइन प्रशिक्षण के संचालन में सहायता करेगा। कोविड- 19  द्वारा थोपे गए प्रतिबंधों को देखते हुए ,  एनसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था क्योंकि अधिकांशतः यह संपर्क आधारित ही होता है। चूंकि निकट भविष्य में विद्यालयों/महाविद्यालयों के खुलने की संभावना नहीं है ,  इसलिए ऐसी आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि डिजिटल माध्यम के उपयोग के द्वारा एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकता है। रक्षा मंत्री ने ऐप के लॉन्‍च के दौरान वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिये एनसीसी कैडेटों के परस्पर बातचीत भी की और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। रक्षा मंत्री ने उनकी सफलता की कामना की और उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। एनसीसी कैडेटों को अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऐप उनके लिए डिजिटल तरीके से सीखने तथा प्रत्यक्ष शारीरिक आपसी मुलाकातों पर प्रतिबंध के कारण कोविड- 19  द्वा...

उप राष्ट्रपति ने युवाओं में उद्यमशीलता प्रतिभा को प्रोत्साहन दिए जाने का आह्वान किया

  उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आने वाले समय में भारत को  ‘ आत्मनिर्भर ’  बनाने के लिए राष्ट्र के युवाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें देश के हर नागरिक की उद्यमशीलता प्रतिभा और तकनीक कौशल को बाहर निकालना चाहिए तथा आत्मनिर्भर बनने और व्यापक स्तर पर मानवता की सेवा के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। वह सामाजिक उत्थान और भूदान आंदोलन के लिए गांधी जी के दर्शन के प्रसार में आचार्य विनोबा भावे के योगदान पर हुई वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। एक सशक्त भारत, एक स्वाभिमानी भारत और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान करते हुए, जिसकी कल्पना विनोबा जी और गांधी जी ने की थी, उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता की धारणा का मतलब अति राष्ट्रवादी और संरक्षणवादी होना नहीं, बल्कि वैश्विक कल्याण में एक ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदार बनना है। महात्मा गांधी के शाश्वतता (टाइमलेसनेस) के विचार पर श्री नायडू ने कहा कि गांधी जी आज भी हमारे लिए प्रकाशस्तम्भ बने हुए हैं, क्योंकि वह एक अन्वेषक थे जो लगातार प्रयोग करते रहते थे। उन्होंने क...

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि सहयोग, साथ मिलकर काम करना और प्रतिबद्धता भारत और आसियान देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का मार्गदर्शन करेंगे

  वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि 3 सी- सहयोग ,  मिलकर काम करना  और प्रतिबद्धता ,  भारत और आसियान देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का मार्गदर्शन करेंगे। आसियान-भारत व्यापार परिषद की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए ,  श्री गोयल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर ने भारत को एक अनोखा अवसर प्रदान किया और उसने खुद को दुनिया के सामने एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में प्रदर्शित किया। श्री गोयल ने आसियान क्षेत्र के साथ मित्रता का हाथ बढ़ाया ,  जिसे उन्होंने गहरा और बहुमूल्य साझेदार और प्रगति में सहयोगी बताया। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एक आत्मनिर्भर देश की ओर संकेत करता है ,  जो समान और निष्पक्ष शर्तों पर ताकत और आत्मविश्वास से दुनिया के साथ जुड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत और आसियान विभिन्न कारणों से पूर्ण व्यापार क्षमता का दोहन नहीं कर पाए हैं ,  लेकिन अब व्यापार का विस्तार करने ,  सभी देशों और व्यवसायों की चिंताओं को दूर करने और मतभेदों को सुलझाने के लिए मैट्रिक्स खोलने का समय आ गया है। उन्होंन...

20-20 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

  दिनांक 28.08.2020 को थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान गुडै़चा चैराहा थाना सदरपुर से घेराबंदी कर 20-20 हजार रू0 के पुरस्कार घोषित 02 अपराधी 1.नान्ह उर्फ राहुल, 2.पंकज को गिरफ्तार किया गया।  उल्लेखनीयहै कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के थाना रामपुर पर लूट एवं गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्तगण थाना रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 238/2020 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 20-20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।  गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. नान्ह उर्फ राहुल निवासी टेकुआ बसारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी  हाल पता बिहुरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।  2. पंकज निवासी टेकुआ बसारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी। 

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण

  श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में अब तक की कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः- ऽ चालान किये गये वाहनों की संख्या - 3593080 ऽ सीज किये गये वाहनों की संख्या - 69881 ऽ वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि रू0 - 70,34,02,109 ऽ धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या - 206903 ऽ ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्या - 840

मुख्यमंत्री के समक्ष उ0प्र0 कृषक उत्पादक संगठन नीति-2020 का प्रस्तुतीकरण

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश कृषक उत्पादक संगठन नीति-2020 का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठनों का गठन किया जाए। यह प्रयास किया जाए कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) का गठन हो। उन्होंने कहा कि एफ0पी0ओ0 के अधिकाधिक गठन से कृषि क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण और किसानों के कल्याण व प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रांे के साथ एफ0पी0ओ0 को जोड़ते हुए इन संस्थाओं को नाॅलेज पार्टनर बनाया जाए। इनके परस्पर समन्वय से बेहतर परिणाम निकलेंगे। उन्हांेने इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0, ओ0डी0ओ0पी0, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी उद्योग आदि से भी कृषक उत्पादक संगठनों से जोड़ते इन क्षेत्रों को और सुदृढ़ किये जाने की रणनीति बनाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों के गठन उनके क्रिया-कलापों की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में आ रही चुनौतियों और कठिनाइयों...

एसटीएफः हत्या के अभियोगों में वांछित चल रहे रू0 50-50 हजार के 03 इनामी अपराधियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

  दिनांकः 26-08-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना कोतवाली देहात व थाना ककोड, जनपद बुलन्दशहर के अलावा हरियाणा के थाना पलवल की हत्या के अभियोगों में वांछित चल रहे रू0 50-50 के इनामी अभियुक्तों कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  गिरफ्तार अभियुक्तांे का विवरणः 1-अमित जाट पुत्र राजेन्द्र निवासी धनौरा थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर। 2-जय कुमार उर्फ जैका पुत्र इन्द्रपाल निवासी धनौरा थना ककोड जनपद बुलन्दशहर। 3-सोनू उर्फ प्रमोद पुत्र होशियार सिंह नि0 जमालपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर। अभियुक्तों से बरामदगी- 1-01 मोबाईल सैमसंग जे-4 2-03 फर्जी नाम पते के आधार कार्ड। 3-01 जिओ कम्पनी का डोंगल गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-    दिनंाक 26-08-2020 समयः 18.20 बजे, दिल्ली-करनाल बाईपास रोड थाना क्षेत्र समयपुर बादली, दिल्ली

नई शिक्षा नीति के माध्यम से कृषि क्षेत्र को उन्नत व रोजगारोन्मुखी बनाएं- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर

  देश में नई शिक्षा नीति के तहत कृषि शिक्षा को बेहतर बनाने के संबंध में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित कृषि शिक्षा से जुड़े सैकड़ों विद्वानों ने व्यापक विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कृषि शिक्षा को और अधिक रोजगारोन्मुखी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाया जाएं। श्री तोमर ने इस संबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् को एक समिति बनाने को कहा है, जो अपनी सिफारिशें देगी। वेबिनार में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कृषि का क्षेत्र महत्वपूर्ण व विविधताओं से परिपूर्ण है। यह अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी खास है, क्योंकि देश की बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र में रोजगार पाती है। उत्पादन की दृष्टि से भी यह सबसे बड़ा क्षेत्र है, इसलिए इसे उन्नत बनाने के लिए नई शिक्षा नीति का समावेश कैसे हो सकता है, यह विचार-विमर्श शिक्षाविदों के साथ हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार का प्रयत्न रहा है कि नए ...

केंद्रीय सरकार के सिविल पेंशनधारक डिजी लौकर में इलेक्ट्रोनिक पीपीओ स्टोर कर सकते हैं

  पेंशन एवं पेंशनधारी कल्याण विभाग के संज्ञान में आया था कि कई पेंशनधारक कुछ समय के बाद अपने पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ)की मूल प्रतियां खो देते हैं, जो निश्चित रूप से एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पीपीओ के अभाव में, इन पेंशनधारकों को उनके सेवानिवृत्त जीवन के विभिन्न चरणों में अनगिनत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। व्यापक रूप से फैले कोविड-19 महामारी को देखते हुए, नए सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए, यह दुविधा का मामला था कि वे पीपीओ की हार्ड कापी प्राप्त करने के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित हों या नहीं। इसी के अनुरूप, पेंशन एवं पेंशनधारी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू)ने केंद्रीय सरकार के सिविल पेंशनधारकों के जीने की सुगमता को बढ़ाने के लिए सीजीए (नियंत्रक महालेखाकार)के पीएफएमएस आवेदन के जरिये सृजित इलेक्ट्रोनिक पेंशन पेमेंट आर्डर (ई-पीपीओ)को डिजी लौकर के साथ समेकित करने का निर्णय किया है। यह प्रणाली किसी भी पेंशनधारी को उनके डिजी लौकर खाते से उनके पीपीओ की नवीनतम प्रति का तत्काल एक प्रिंट आउट प्राप्त करने में सक्षम बनायेगी। यह पहल उनके डिजी लौकर में उनके संबंधित पीपीओ के एक स्थायी रिकार्...

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए फार्म मशीनरी में अनुसंधान और विकास की आवश्यकताएं और आयात के विकल्प के रूप में विकास के मूल्यांकन पर वेबिनार

  सीएसआईआर-सीएमईआरआई ,  दुर्गापुर ​​के निदेशक , प्रो.(डॉ.) हरीश हिरानी ,  एमएसएमई-डीआई ,  लुधियाना के उप-निदेशक श्री आर.के. परमारऔर पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर इम्प्लीमैंट्स के अध्यक्षने  25  अगस्त  2020  को आयोजित एक वेबिनार में शामिल होते हुए कृषि मशीनरी के आयात के विकल्प के रूप में अनुसंधान और विकास कार्यप्रणाली को पुनर्निर्देशित करने पर विचार-विर्मश किया।

भारतीय सेना ने भविष्य में होने वाले युद्ध दर्शन पर बाधाकारी प्रौद्योगिकी से पड़ने वाले प्रभाव पर सेमिनार आयोजित की

  युद्ध विद्या के नये आयाम उभरने एवं बाधाकारी तकनीकों के आगमन से युद्ध विद्या में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। तकनीक की एक सुनामी बह रही है और यह सेनाओं को भविष्य में होने वाले युद्धों को नये ढंग से व्यवस्थित और पुनर्गठित करने के लिये विवश करेंगी। बाधाकारी प्रौद्योगिकी से पड़ने वाले प्रभाव के विभिन्न आयामों को समझने के लिये रक्षा एवं रणनीति सेमिनार  2020  के हिस्से के तौर पर महू के आर्मी वॉर कॉलेज में दिनांक  24-25  अगस्त  2020  को  ' भविष्य के युद्ध दर्शन पर बाधाकारी प्रौद्योगिकी की वजह से पड़ने वाला प्रभाव '   विषय पर एक सेमिनार आयोजित की गई। कोविड -19  की वजह से प्रतिबंधों के कारण यह आयोजन देश भर में फैले  54  स्थानों और  82  आउटस्टेशन्स पर एक वेबिनार के तौर पर आयोजित किया गया। सेमिनार में शामिल होने वाले पैनल के सदस्यों में सेना में इस विषय के विशेषज्ञ ,  तकनीकविद ,  विद्याविद एवं विषय के विभिन्न आयामों से सबंधित वक्ता शामिल थे ,  जो प्रासंगिक विषयों पर चर्चा के माध्यम से विचारों को मंच प्रदान कर उनको औपच...