जनपद बाराबंकी/थाना सतरिख |चार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार |30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद
दिनांक 27.02.2020 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नेवली तिराहा मगरवल रोड वहद ग्राम नेवली से मादक पदार्थ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुये।
इस संबंध में थाना सतरिख पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रमोद निवासी नुमाईस कैम्प थाना कोतवाली नगर सहारनपुर।
2-प्रवीन निवासी नुमाईस कैम्प थाना कोतवाली नगर सहारनपुर।
3-शकील निवासी वादाली खेड़ा थाना सरोजनी नगर लखनऊ।
4-जगतपाल निवासी घुसियाना थाना सतरिख बाराबंकी।
बरामदगी
1-30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन
Comments