जनपद हरदोई/थाना सण्डीला |जिप्सी में सवार 04 पुलिस कर्मी घायल हो गये।
जनपद हरदोई पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 27.02.2020 को प्रातः समय कस्बा सण्डीला चैराहे पर मंत्री अजीत पाल सिंह के स्काॅट की जिप्सी यूपी 77 जीओ 0662 व ट्रक संख्या यूपी 93 बीटी 4911 में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे जिप्सी में सवार 04 पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी सण्डीला भेजा गया, जहाॅ से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना कोतवाली सण्डीला पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायलों के नाम
1-गोपाल द्विवेदी पुत्र रामप्रकाश द्विवेदी निवासी देवारा कला गंगा घाट उन्नाव।
2-रमेश त्रिपाठी पुत्र राजनारायण निवासी मंगल विहार थाना चकेरी कानपुर।
3-रमेश कुमार पुत्र भैया लाल निवासी द्विवेदी नगर पहाड़पुर गल्ला मंडी थाना बिधनू कानपुर।
4-सत्येंद्र सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी रामादेवी थाना चकेरी कानपुर।
Comments