पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 110 ग्राम अवैध स्मैक व 1150 रू0 नगद |

दिनांक 27.02.2020 की रात्रि थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार रामनगर चैकी मल्हीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियम से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में शातिर अभियुक्त 1.कासिम उर्फ कासा, 2.अलीशन घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 110 ग्राम अवैध स्मैक व 1150 रू0 नगद, 01 मोटर साइकिल, 02 तमंचे 315 बोर, 12 जीवित व 03 खोखा कारतूस आदि बरामद हुए। 
उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त कासिम उर्फ काका के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, सीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 06 अभियोग पंजीकृत हैं। 
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कासिम उर्फ कासा निवासी कोटडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर। 
2. अलीशान निवासी घाटमपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर। 
बरामदगी
1. 110 ग्राम अवैध स्मैक व 1150 रू0 नगद
2. 01 मोटर साइकिल
3. 02 तमंचे 315 बोर, 12 जीवित व 03 खोखा कारतूस आदि

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय