गौतमबुद्धनगर/थाना बिसरख |पुलिस कार्यवाही में 25-25 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार|
दिनांक 28.02.2020 की सांय थाना बिसरख पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्कूल की दीवार के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस कार्यवाही में शातिर बदमाश 1.सत्यम, 2.रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 05 जीवित व 02 खोखा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त रविन्द्र के विरूद्ध गौतमबुद्धनगर व जनपद के गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 20 अभियोग व अभियुक्त सत्यम गौतमबुद्धनगर व जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रविन्द्र निवासी पंचकुला3 लाल कुंआ छपरौला थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर मूलपता ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2. सत्यम निवासी मानसरोवर पार्क कृष्णविहार कालोनी लाल कुंआ थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद मूल पता ग्राम समसा थाना नावकोटी पोस्ट बखरी जिला बेगुसराय बिहार।
बरामगदी
1. 02 तमंचे 315 बोर मय 05 जीवित व 02 खोखा कारतूस
2. चोरी की मोटर साइकिल आदि बरामद
Comments