जनपद मुजफ्फरनगर/थाना बुढाना पुलिस कार्यवाही में अवैध फैक्ट्री संचालित कर रहे 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद|
दिनांक 23.02.2020 की सांय थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जौला नहर पुलिया के पास ईख के खेत में घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 03 शातिर अभियुक्तों 1.महताब, 2.आकिल, 3.इलियास उर्फ टीटी को गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य अभियुक्त फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित कारतूस व मैगजीन, 05 मस्कट 12 बोर, 01 मस्कट 315 बोर, 04 तमंचा 12 बोर, 08 जीवित कारतूस, 04 तमंचा 315 बोर, 01 अधबनी मस्कट 12 बोर, 01 अधबना तमंचा 12 बोर, 01 अधबनी मस्कट 315 बोर, 07 अधबने तमंचे 315 बोर, 08 जीवित, 02 खोखा कारतूस, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
Comments