शातिर चोर गिरफ्तार | चोरी का 1.5 टन बिजली का तार आदि बरामद |

दिनांक 23.02.2020 को थाना सैफई व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जसवंतनगर रोड सैफई के पास से शातिर चोर दिनेश चन्द्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 1.5 टन बिजली का तार, 05 कोर पीवीसी केबिल लगभग 90 मीटर, 04 अर्थिंग राड, अर्थिग बायर करीब 60 मीटर, 10 आर्थिग पत्ती लगभग 100 फुट  आदि बरामद हुये।
इस संबंध में थाना सैफई पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दिनेश चन्द्र निवासी लछवाई थाना सैफई इटावा।
बरामदगी
1- चोरी का 1.5 टन बिजली का तार, 05 कोर पीवीसी केबिल लगभग 90 मीटर।
2- 4 अर्थिंग राड, अर्थिग बायर करीब 60 मीटर, 10 आर्थिग पत्ती लगभग 100 फुट  आदि।


Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय