मुख्यमंत्री ने विन्ध्याचल मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मीरजापुर का भ्रमण कर विन्ध्याचल मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण तथा मण्डलीय चिकित्सालय के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसण्डी का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत नुआव पहुंचकर निगरानी समिति के सदस्यों से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन विन्ध्य काॅरीडोर का निरीक्षण तथा माँ विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।

मुख्यमंत्री जी ने कलेक्ट्रेट स्थित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) के निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत कार्मिकों से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने काॅन्टैक्ट टेªसिंग, निगरानी समिति, टेलीकंसल्टेंसी, कोविड वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर वहां नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने अधिकारियों को प्लाण्ट का संचालन प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए। वे अस्पताल के पुरुष वाॅर्ड भी गए, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से वार्ता कर उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण अस्पताल परिसर सहित सभी वाॅर्डों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन पर पूरा ध्यान दिया जाए। चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए संचालित रखा जाए।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय