देश भर में कोविड-19 के टीके की अब तक 19 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गयीं

भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का विस्तार होने के साथ अब तक दिए गए कोविड-19 टीके के कुल खुराक की संख्या आज 19 करोड़ (19,18,79,503) से ज्यादा हो गयी।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 27,53,883 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 19,18,79,503 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें वे 97,24,339 स्वास्थ्य सेवा कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 66,80,968 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,47,91,600 अग्रिम पंक्ति के कर्मी (एफएलडब्ल्यू), दूसरी खुराक लेने 82,85,253 एफएलडब्ल्यू, और 18 से 44 वर्ष आयु समूह में पहली खुराक लेने वाले 86,04,498 लोग शामिल हैं। इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले 5,98,35,256 और दूसरी खुराक लेने वाले 95,80,860 लाभार्थियों के साथ-साथ 5,62,45,627 पहली खुराक लेने वाले और 1,81,31,102 दूसरी खुराक लेने वाले 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लाभार्थी भी शामिल हैं।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय