राज्य सरकार प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में कोविड महामारीसे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में कोविड महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को इलाज मुहैया कराने के दृष्टिगत राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोविड अस्पतालों की स्थापना कर रही है। इस कार्य में केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां हिन्दुस्तान एयरोनाॅटिक्स लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से स्थापित कोविड हाॅस्पिटल के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये। अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 255 बेड वाले इस अस्पताल के माध्यम से  मरीजों को समुचित इलाज मिलेगा। इससे पूर्व, अवध शिल्प ग्राम में 500 बेड का कोविड अस्पताल डी0आर0डी0ओ0 की मदद से स्थापित किया जा चुका है। इसी प्रकार कल वाराणसी में 750 बेड का एल-3 कोविड हाॅस्पिटल प्रारम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0एम0 केयर फण्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में आॅक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किये जा रहे हैं, ताकि कोविड मरीजों के लिए आॅक्सीजन की कमी न होने पाए। यह आॅक्सीजन प्लाण्ट पूरी तत्परता से लगाये जा रहे हैं। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में पी0एम0 केयर फण्ड तथा सी0एम0 केयर फण्ड का उपयोग करते हुए कोविड से लड़ने हेतु विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। साथ ही, प्रदेश के गन्ना, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग भी सक्रियता से अपना योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा सी0एस0आर0 का भी उपयोग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न सुविधाओं के सृजन हेतु किया जा रहा है। डी0आर0डी0ओ0 भी कोरोना संक्रमण से निपटने में अपना पूरा सहयोग दे रहा है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आॅक्सीजन के 300 प्लाण्ट्स स्थापित किये जा रहे हैं। इसमें केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय