मुख्यमंत्री ने जनपद के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद इटावा का भ्रमण कर जिले के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने विकास खण्ड सैफई के ग्राम गींजा पहुंचकर कोविड से सुरक्षा और बचाव के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा किये गये प्रबन्धों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में जनपद इटावा के कोरोना प्रबन्धन एवं नियंत्रण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए फीडबैक प्राप्त किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे यदि किसी रोगी को घर पर आॅक्सीजन की जरूरत है तो उसे तत्काल मुहैया करायी जाए। जनपद में प्रत्येक नागरिक को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जाए। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। वैक्सीन सुरक्षा कवच है, इसलिए प्रशासन द्वारा लक्षित आयु वर्गाें के लिए कोविड टीकाकरण कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से वार्ता कर उनका हाल-चाल लिया। उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक रोगी का बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए। तदोपरान्त उन्होंने संस्थान प्रांगण में स्थापित आॅक्सीजन उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया तथा इसके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
Comments