मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यांे की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोण्डा का भ्रमण कर देवीपाटन मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यांे की समीक्षा की। उन्होंने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के पोस्ट कोविड वाॅर्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्त नगर तथा गेहूं क्रय केन्द्र पन्त नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड झंझरी के ग्राम परेड सरकार पहुंचकर वहां निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्हांेने डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय में संचालित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोण्डा के इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने वहां तैनात स्टाफ से संवाद स्थापित करते हुए आई0सी0सी0सी0 की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सेण्टर के सुचारु और प्रभावी संचालन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ मण्डल में कोविड नियंत्रण की स्थिति की गहन समीक्षा की। इस समीक्षा में मण्डल के जनपद बहराइच, बलरामपुर तथा श्रावस्ती के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।
  मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना टेस्टिंग की क्षमता में वृद्धि की जाए। अधिक से अधिक टेस्ट किये जाएं। प्रत्येक जनपद में प्रतिदिन कम से पांच हजार कोविड टेस्ट किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेष जांच अभियान के तहत ग्राम निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे कर लक्षणयुक्त की संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों को चिन्हित करते हुए इन्हें तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। ऐसे व्यक्तियां का आर0आर0टी0 द्वारा एण्टीजन टेस्ट भी किया जाए।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय