ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 20000 एमटी एलएमओ की आपूर्ति के आंकड़े को पार किया
सभी बाधाओं से पार पाने और नए समाधान खोजने के लिए, भारतीय रेल देश भर में विभिन्न राज्यों को तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति के द्वारा राहत पहुंचाने के अपने सफर को जारी रखे हुए है। अभी तक, भारतीय रेल ने देश के विभिन्न राज्यों को 1237 से ज्यादा टैंकरों में 20770 एमटी से ज्यादा एलएमओ की आपूर्ति की है। अभी तक 305 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं और विभिन्न राज्यों में राहत पहुंचा चुकी हैं।
इस विज्ञप्ति के जारी होने तक, 26 टैंकरों में 420 एमटी से ज्यादा एलएमओ के साथ 6 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रास्ते में हैं।
असम को आज 4 टैंकरों में 80 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के साथ तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त हो गई।
दक्षिणी राज्यों में, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना को एलएमओ की आपूर्ति बढ़कर 1600 एमटी (प्रत्येक राज्य) से ज्यादा हो गई है।
गौर करने वाली बात है कि 35 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र को 126 एमटी की आपूर्ति के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हुई थी।
Comments