Posts

Showing posts from May, 2021

सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं-श्रीमती आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के 11 जनपदों (लखनऊ, कानपुर नगर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या एवं बहराइच) को  भेजे जाने वाली राहत सामग्री के वाहनों को राज्यपाल जी ने आज राजभवन से झण्डी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, मेडिकल गाउॅन, प्लस आक्सीमीटर एवं आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजे जा रहे हंै।  इस  अवसर पर राज्यपाल जी ने कहा कि कोरोना संकट के समय मे सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदो की मदद की जा सके। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, श्री महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव श्री बद्री नाथ सिंह, रेडक्रास सोसायटी के सभापति श्री संजीव मेहरोत्रा, उपसभापति श्री अखिलेंद्र शाही तथा महासचिव डॅा0 हिमाबिन्दु नायक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

राज्यपाल जी ने विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह केनिधन पर दुःख व्यक्त किया-----

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विधायक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है। ------

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के जंबो कोविड-केयर सेंटर का उद्घाटन किया; इसे सहकारी संघवाद का प्रतीक बताया

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम स्टील प्लांट टाउनशिप में ऑक्सीजन युक्त 300 बिस्तरों की सुविधा के साथ जंबो कोविड-केयर सेंटर के पहले चरण को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया। इस वर्चुअल उद्घाटन समारोह में इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ए. काली कृष्ण श्रीनिवास, आंध्र प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री एम. गौतम रेड्डी, आंध्र प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, खान तथा भूविज्ञान मंत्री श्री पी. रामचंद्र रेड्डी, संसद सदस्य और विधायक, इस्पात मंत्रालय के सचिव, भारत सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार तथा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन को सहकारी संघवाद का एक आदर्श उदाहरण बताते हुए श्री प्रधान ने कहा कि, लोकतंत्र में सरकार लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जिम्मेदार होती है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के "जहां बीमार, वहीं उपचार" के दृष्टिको...

मन की बात की 77वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (30.05.2021

मेरे प्यारे देशवासियो,नमस्कार। हम देख रहे हैं कि किस प्रकार से देश पूरी ताक़त के साथ COVID-19 के खिलाफ़ लड़ रहा है। पिछले सौ वर्षों में यह सबसे बड़ी महामारी है और इसी pandemic के बीच भारत ने अनेक प्राकृतिक आपदाओं का भी डटकर मुकाबला किया है। इस दौरान cyclone अम्फान आया, cyclone निसर्ग आया, अनके राज्यों में बाढ़ आई, छोटे-बड़े अनेक भूकंप आए, भू-स्खलन हुए। अभी-अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने, फिर दो बड़े cyclones का सामना किया। पश्चिमी तट पर cyclone ‘ताऊ-ते’ और पूर्वी coast पर cyclone ‘यास’। इन दोनों चक्रवातों ने कई राज्यों को प्रभावित किया है। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताक़त से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की। हम अब ये अनुभव करते हैं कि पहले के वर्षों की तुलना में, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचा पा रहे हैं। विपदा के इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में Cyclone से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है,इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य के साथ, अनुशासन के साथ मुक़ाबला किया है- मैं आदरपूर्वक, हृदयपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूँ। जिन लोगों ने आगे बढ़कर र...

मुंबई में किलर्स स्क्वाड्रन का वार्षिक पुरस्कार समारोह 2020-21 आयोजित

दिसंबर 1971 में कराची में तबाही मचाने वाली मिसाइल बोट्स के मौजूदा अवतार 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन के जहाजों ने मुंबई डॉकयार्ड में दिनांक 28 मई 2021 को अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया। विशेषण 'किलर्स' नाम से पुकारे जाने वाले भारतीय नौसेना के यह आकर्षक एवं चुस्त जहाज़ ख़तरे का सामना सबसे पहले करते हैं तथा भारतीय नौसेना के 'पहले स्ट्राइक' हथियार हैं। यह जहाज़ 'हिट फर्स्ट एंड हिट हार्ड' के आदर्श वाक्य को अपनाते हैं। वास्तव में इन बहादुरों के वीर कृत्यों को मनाने के लिए हर साल दिनांक 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रीयर एडमिरल अतुल आनंद के नेतृत्व में मुंबई में तैनात योग्य जहाजों को ट्रॉफियां प्रदान की। कमांडर-इन-चीफ, जो स्वयं एक 'किलर' हैं, ने जहाजों से आह्वान किया कि वे आने वाले संभावित ख़तरे का मुकाबला करने के लिये तैयार रहें और जब भी ज़रूरत पड़े अपने गौरवशाली पूर्ववर्तियों से मिली सम्पन्न विरासत का अनुसरण करते हुए दुश्मन ...

पुलिस कार्यवाही में 25 हजार व 20-20 हजार के 03 पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 29.05.2021 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्रेम डैम के पास से पुलिस कार्यवाही में 03 पुरस्कार घोषित अभियुक्त 1-कलीम हैदर 2-जैफी हैदर 3-जरी हैदर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचा विभिन्न बोर 06 जीवित 03 खोखा कारतूस बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें अभियुक्त कलीम हैदर के विरूद्ध जनपद बरेली के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, सीएस एक्ट आदि के 08 अभियोग, अभियुक्त जरी हैदर के विरूद्ध जनपद बरेली के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, आदि के 05 अभियोग, अभियुक्त जैफी हैदर के विरूद्ध जनपद बरेली के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, आदि के 04 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/2021 धारा 147/148/149/302/307/ 452/504/498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त कलीम हैदर पर 25 हजार रूपये, अभियुक्त जैफी हैदर व जरी हैदर पर 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार घोष...

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 20000 एमटी एलएमओ की आपूर्ति के आंकड़े को पार किया

सभी बाधाओं से पार पाने और नए समाधान खोजने के लिए, भारतीय रेल देश भर में विभिन्न राज्यों को तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति के द्वारा राहत पहुंचाने के अपने सफर को जारी रखे हुए है। अभी तक, भारतीय रेल ने देश के विभिन्न राज्यों को 1237 से ज्यादा टैंकरों में 20770 एमटी से ज्यादा एलएमओ की आपूर्ति की है। अभी तक 305 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं और विभिन्न राज्यों में राहत पहुंचा चुकी हैं। इस विज्ञप्ति के जारी होने तक, 26 टैंकरों में 420 एमटी से ज्यादा एलएमओ के साथ 6 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रास्ते में हैं। असम को आज 4 टैंकरों में 80 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के साथ तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त हो गई। दक्षिणी राज्यों में, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना को एलएमओ की आपूर्ति बढ़कर 1600 एमटी (प्रत्येक राज्य) से ज्यादा हो गई है। गौर करने वाली बात है कि 35 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र को 126 एमटी की आपूर्ति के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हुई थी।

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी सरकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए कहा

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी सरकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीका लगवाने की सलाह दी है। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे उपायों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा। डीओपीटी के स्थापना प्रभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चूंकि सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम करने के लिए 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीका कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए इन उम्र के सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही, कोविड के सकारात्मक मामलों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, सचिवों/विभाग प्रमुखों को अपने-अपने विभागों में, कार्य-संबंधी आवश्यकताओं और पॉजिटिव मामलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, सभी स्तरों पर कर्मचारियों की उपस्थिति को निय...

प्रौद्योगिकी विकास परिषद (टीडीबी) से सहायता प्राप्त स्टार्ट-अप्स कोविड-19 से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

विज्ञान आधारित स्टार्ट-अप्स जन साधारण के लिए नई प्रौद्योगिकियां लाकर कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही इस वैश्विक महामारी में देश की सहायता कर रहे हैं। जहां एक ओर अनुसंधानकर्ताओं, उद्योगपतियों और उद्यमियों ने इस महामारी से लड़ने में सभी मोर्चों पर सारी ऊर्जा और शक्ति लगा दी है, वहीं दूसरी ओर विज्ञान आधारित स्टार्ट-अप्स ने नई-नई प्रौद्योगिकियों का आविष्कार करने, अपनी प्रौद्योगिकी को परिवर्तित करने और अपने कार्य को आगे बढ़ाने के साथ ही सरकार के सहयोग से इन प्रौद्योगिकियों को बाजार में भी उतार दिया है। इस दौरान देश को सशक्त बनाने के लिए पीपीई किट, मास्क के उत्पादन, जांच की आधारभूत सुविधाओं और नये टीकों के लिए शोध बढ़ाने के लिए अपनी क्षमताओं, आधारभूत ढांचे एवं उपलब्ध संसाधनों का उचित एवं तर्कसंगत प्रयोग किया गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत विधिवत गठित प्रौद्योगिकी विकास परिषद (टीडीबी) से प्राप्त वित्तीय सहायता से कई स्टार्ट-अप्स ने पीपीई किट, मास्क, थर्मल स्कैनर, परीक्षण किट, सैनिटाइजर्स ...

मुख्यमंत्री के समक्ष उ0प्र0 इंस्टीट्यूट ऑफ फाॅरेंसिकसाइंसेज एवं डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिकविश्वविद्यालय, उ0प्र0 के मध्य एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फाॅरेंसिक साइंसेज एवं डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ के मध्य एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अपराध अनुसंधान के मामले में फाॅरेंसिक साइंसेज की महत्वपूर्ण भूमिका को पुलिस तथा न्यायालयों ने स्वीकार किया है। वर्तमान में अपराध की प्रकृति काफी बदल गई है। अपराधी तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अपराध अनुसंधान तथा अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए जांच के स्तर को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाना होगा।   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आपराधिक मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रदेश में एक फाॅरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की आवश्यकता महसूस की गई। विचार-विमर्श के उपरान्त जनपद लखनऊ में इस इंस्टीट्यूट को स्थापित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इंस्टीट्यूट के लिए अच्छी फैकल्टी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल एप्लीकेशन पर भी फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की स्थापना के उपरान्त,...

राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीतिकोविड नियंत्रण में उपयोगी सिद्ध हो रही है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोविड नियंत्रण में उपयोगी सिद्ध हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी एवं रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा किये गये आकलन के दृष्टिगत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण का कार्य व्यापक स्तर पर किया जाए। 01 जून, 2021 से प्रदेश के सभी जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का कोरोना वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हो रहा है। भविष्य में संक्रमण की रोकथाम तथा इसका प्रभाव न्यूनतम करने के लिए अधिक से अधिक प्रदेशवासियों का वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए माह जून, 2021 में कोविड वैक्सीनेशन का व्यापक अभियान कोरोना वैक्सीन की 01 करोड़ डोज से प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री जी को बैठक मे...

पूरे समाज को कोरोनावायरस के फैलाव से बचाने के लिये एनटीपीसी ने बढ़ाया मदद का हाथ

बिजली मंत्रालय के अधीन सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान न सिर्फ देश में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की, बल्कि उसने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिये पूरे समाज की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। इस सिलसिले में कंपनी ने देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा बुनियादी ढांचे में इजाफा किया है। एनटीपीसी ने पहल करके 600 से अधिक ऑक्सीन बेड और 1200 आईसोलेशन बेडों की व्यवस्था की है। उसने अपनी विभिन्न परियोजनाओं और आसपास के इलाके में सप्ताह भर में ही युद्धस्तर पर यह काम अंजाम दिया है। इसके कारण आम जनता सहित तमाम लोगों की प्राण रक्षा हो सकी है। एनटीपीसी, राज्य और जिला प्रशासन के साथ नजदीकी तालमेल बनाकर काम कर रही है और उसने दूर-दराज के इलाकों में भी चिकित्सा बुनियादी ढांचों में इजाफा किया है।कोविड-19 के मामलों में तेजी, खासतौर से दिल्ली और एनसीआर में, के मद्देनजर एनटीपीसी ने अकेले एनसीआर में 200 ऑक्सीजन बेडों और 140 आईसोलेशन बेडों की सुविधा के लिये प्रयास किया, जिसके कारण कोविड मरीजों को बड़ी राहत मिली है। एनसीआर में यह सुविधा दादरी, नोएडा और बदरपुर में स्थापित...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र के डीडीसी अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों से बातचीत की

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र के डीडीसी अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों से बातचीत की और उन्हें अपने-अपने जिलों, विधानसभा क्षेत्रों और इलाकों में कोविड संबंधित सुविधाओं का नियमित रूप से पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि होने के कारण अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड महामारी से निपटने में उनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। बातचीत के दौरान, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि निर्वाचित डीडीसी प्रतिनिधियों के पास वैध प्राधिकार होता है और वे अपने संसाधनों और प्राधिकारों का उपयोग करके इस महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जिससे वे लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। मंत्री ने उनसे आग्रह किया कि वे जिले के संबंधित उपायुक्तों और शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें भी करें, जिससे कोविड प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण आवश्यकताओं जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रे...

रेल और वाणिज्य एवं उद्योग व उपभोक्ता कार्य और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) की प्रगति की समीक्षा की

रेल और वाणिज्य एवं उद्योग व उपभोक्ता कार्य और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) की प्रगति की समीक्षा की। इसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ ने भी हिस्सा लिया। माननीय रेल मंत्री ने इस बात की सराहना की कि मौजूदा कोविड स्थिति के बावजूद अप्रैल और मई 2021 में यूएसबीआरएल परियोजना ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आगे आने वाले महीनों में कोविड की दूसरी लहर के कारण हुए समय के नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री ने बताया कि साल 2021-22 के लिए यूएसबीआरएल का बजट 4200 करोड़ रुपये का है। वहीं माननीय रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि इस परियोजना के लिए बजट की कोई बाधा नहीं होगी।

केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत किया गया

राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों सर्वश्री न्यायमूर्तिगण कॉनराड स्टैंसिलॉस डायस, पुलेरी वाध्यारिलथ कुन्हीकृष्णन, थिरूमुप्पथ राघवन रवि, बेचू कुरियन थॉमस और गोपीनाथ पुझंकारा को केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया। ये न्यायाधीशगण अपने संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश होंगे। इस संबंध में विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा आज एक अधिसूचना जारी की गई। श्री न्यायमूर्ति कॉनराड स्टैंसिलॉस डायस, बी.ए.एल, एलएल.बी., को 14.02.1993 को एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया था। उन्होंने सिविल, संवैधानिक, सेवा, परिवार और मध्यस्थता कानून से जुड़े मामलों में केरल उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में वकालत की। उनकी विशेषज्ञता परिवार और मध्यस्थता कानून में थी। उन्होंने रेल मंत्रालय के लिए केन्द्र सरकार के वकील, केन्द्र सरकार के नोटरी पब्लिक और इंडियन ऑयल कारपोरेशन के स्थायी वकील के रूप में कार्य किया। उन्हें 18.11.20...

प्रदेश में कोविड-19 से बचाव और उपचार कीव्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाकर रखा जाए: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाकर रखा जाए। राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में अत्यन्त सहायक सिद्ध हो रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में निरन्तर कमी एवं रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,278 केस आए हैं। इसी अवधि में 6,995 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक एक्टिव मामले 3,10,783 थे। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 58,270 हो गयी है। इस प्रकार विगत 30 अप्रैल के सापेक्ष एक्टिव मामलों की संख्या में 2,52,513 की कमी आयी है। मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि राज्य में कोरो...

मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबन्धन एवं नियंत्रण कार्याें की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद सिद्धार्थनगर भ्रमण के अवसर पर  कोविड प्रबन्धन एवं नियंत्रण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत जोगिया खास में निगरानी समिति की सदस्यों से वार्ता की। उन्होंने जिला चिकित्सालय स्थित कोरोना टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री जी ने कलेक्ट्रेट स्थित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण करते हुए सेन्टर द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बेड आवंटन, एम्बुलेन्स संचालन, निगरानी समिति, आर0आर0टी0 टीम से जुड़े कार्यों के सम्बन्ध में सेन्टर द्वारा की जा रही कार्यवाही को मौके पर परखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि होम क्वारण्टीन में रह रहे लोगों से प्रतिदिन फोन करके इनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाती है। मुख्यमंत्री जी ने जिला चिकित्सालय में स्थापित कोरोना टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण कराने आए लोगों से वार्ता की। मुख्यमंत्री जी न...

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की।

कोरोना की दूसरी लहर को उ0प्र0 में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को उत्तर प्रदेश में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया है। शहर से लेकर गांव तक कोरोना की रोकथाम की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसमें गांव-गांव में गठित निगरानी समितियों और ग्राम प्रधानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधान व निगरानी समिति के सदस्य अपने गांव को कोरोना से मुक्त गांव बनाने का संकल्प लें। इसे प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज जनपद देवरिया के ग्राम कतरारी में निगरानी समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का जो अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है, उसमें निगरानी समितियों का बड़ा योगदान है। गांव में लक्षण वाले व्यक्ति की समय से पहचान हो जाए तो जांच, इलाज, होम आइसोलेशन व मेडिकल किट जैसे उपायों से संक्रमण का फैलाव नहीं होने पाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और निगरानी समिति के सदस्य यह जरूर देखें कि बाहर से आने वालों को पहले क्वारन्...

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुएजनपद गोरखपुर निवासी सेना के जवान श्री नवीन कुमार सिंह के शौर्यऔर वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद गोरखपुर निवासी सेना के जवान श्री नवीन कुमार सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद श्री नवीन कुमार सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।

राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश मेंकोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रभावी सफलता मिल रही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रभावी सफलता मिल रही है। पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। राज्य में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को इसी प्रकार प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,371 नए मामले आए हैं। इसी अवधि में 10,540 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक एक्टिव मामले 3,10,783 थे। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 62,271 हो गयी है। इस प्रकार विगत 30 अप्रैल के सापेक्ष एक्टिव मामलों की संख्या में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आयी है। मुख्यमंत्री जी को यह भ...

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 2020-21 के लिए प्रमुख फसलों का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया

कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने 2020-21 के लिए प्रमुख कृषि फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है। कुल खाद्यान्न उत्पादन 30.544 करोड़ टन रहने का अनुमान है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “हमारे किसान भाइयों और बहनों के अथक प्रयासों, कृषि वैज्ञानिकों के योगदान, भारत सरकार की नीतियों और राज्य सरकारों से मिले बेहतर सहयोग और समन्वय के चलते यह सकारात्मक स्थिति बनी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जोर कृषि क्षेत्र के विकास पर है।” विभिन्न फसलों के उत्पादन का आकलन राज्यों से मिले आंकड़ों पर आधारित है और अन्य स्रोतों से उपलब्ध जानकारी से इसका सत्यापन किया गया है। 2005-06 से अभी तक का प्रमुख फसलों के उत्पादन का तुलनात्मक अनुमान साथ में संलग्न है। तीसरे अग्रिम अनुमान के तहत, 2020-21 के दौरान प्रमुख फसलों का अनुमानित उत्पादन इस प्रकार है :

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी पूर्वोत्तर राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक बुलाई

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों में हाल ही में कोविड मामलों में वृद्धि पर चर्चा करने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक बुलाया। बैठक में सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड के स्वास्थ्य सचिवों के साथ-साथ पूर्वोत्तर मंत्रालय के केंद्रीय सचिव, पूर्वोत्तर परिषद के सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय में पूर्वोत्तर के प्रभारी संयुक्त सचिव शामिल हुए। मीडिया के कुछ वर्गों में प्रकाशित हुई खबरों पर संज्ञान लेते हुए कि पूर्वोत्तर क्षेत्र कोविड का अगला हॉटस्पॉट बन सकता है, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह चिंताजनक बात है कि कोविड महामारी की अंतिम लहर में कई अन्य राज्यों की तुलना में पूर्वोत्तर कोविड से अपेक्षाकृत अप्रभावित रहा था और सिक्किम जैसे कुछ राज्यों में लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोरोना के एक भी स...

मुख्यमंत्री ने विन्ध्याचल मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मीरजापुर का भ्रमण कर विन्ध्याचल मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण तथा मण्डलीय चिकित्सालय के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसण्डी का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत नुआव पहुंचकर निगरानी समिति के सदस्यों से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन विन्ध्य काॅरीडोर का निरीक्षण तथा माँ विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री जी ने कलेक्ट्रेट स्थित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) के निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत कार्मिकों से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने काॅन्टैक्ट टेªसिंग, निगरानी समिति, टेलीकंसल्टेंसी, कोविड वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर वहां नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने अध...

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद वाराणसी भ्रमण के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कराने आये लोगों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती महिला मरीज का हालचाल पूछा तथा उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों में रोगियों का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारु संचालन किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी में ड्रोन द्वारा गंगा नदी में निगरानी व्यवस्था का शुभारम्भ किया। ज्ञातव्य है कि विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था का ड्रोन के माध्यम से समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। ड्रोन का संचालन सिगरा स्थित कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से किया जाएगा। नगर निगम द्वारा 04 ड्रोन की व्यवस्था की गई है। वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने जनप्...

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद वाराणसी भ्रमण के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कराने आये लोगों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती महिला मरीज का हालचाल पूछा तथा उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों में रोगियों का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारु संचालन किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी में ड्रोन द्वारा गंगा नदी में निगरानी व्यवस्था का शुभारम्भ किया। ज्ञातव्य है कि विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था का ड्रोन के माध्यम से समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। ड्रोन का संचालन सिगरा स्थित कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से किया जाएगा। नगर निगम द्वारा 04 ड्रोन की व्यवस्था की गई है। वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने जनप्...

बुद्ध पूर्णिमा पर राज्यपाल ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि भगवान बुद्ध ने करूणा, दया, प्रेम, मैत्रीभाव और सेवाभाव का जो सन्देश मानव जीवन के उद्धार के लिये दिया है, उसकी प्रासंगिकता आज के इस युग में भी कम नहीं है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी लोगों से अपील की कि वे वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिये सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कर स्वयं भी बचे तथा अपने परिवार को भी बचाये। इसके साथ ही 18 आयु के ऊपर के लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवायें।

वाराणसी के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का मूल पाठ

कोरोना महामारी के खिलाफ काशी की लड़ाई के बारे में मैं लगातार आपके संपर्क में रहा हूँ, जानकारियाँ भी लेता रहा हूँ और मुझे कई sources से पता भी चलता रहा है। काशी के लोग, वहां की व्यवस्थाएं, अस्पताल, इस मुश्किल समय में कैसे काम कर रहे हैं, इसे लेकर अभी आप सबने समय की सीमा रहने के बावजूद भी बहुत ही अच्‍छे ढंग से प्रेजेंटेशन हमारे सामने रखें हैं, अपनी बात बताई है। हम सब जानते हैं कि हमारे यहां कहा जाता है-  “काश्याम् विश्वेश्वरः तथा”।   अर्थात्, काशी में सर्वत्र बाबा विश्वनाथ ही विराजमान हैं, यहाँ हर कोई बाबा विश्वनाथ का ही अंश रूप है। कोरोना के इस कठिन समय में हमारे काशीवासियों ने, और यहाँ काम कर रहे हर एक जन ने वाकई इस कथन को सार्थक सिद्ध किया है। आप सभी ने शिव की कल्याण भावना से ही काम करते हुए जन-जन की सेवा की है। मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स ने, नर्सेस ने, technicians, वॉर्ड बॉयज़, एम्ब्युलेन्स ड्राईव...

कोविन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण के लिए अब ऑनलाइन समय निर्धारण के अतिरिक्त टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण/समूह पंजीकरण की सुविधा भी दी गई

टीकाकारण देश जनसंख्या के सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने की ऐसी प्रक्रिया है और इसकी सर्वोच्च स्तर पर लगातार समीक्षा और निगरानी की जाती हैI सभी हितधारकों के साथ व्यापक विमर्श के बाद वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप इस प्रक्रिया में संशोधन करने के लिए एक वर्गीकृत, समय-पूर्व एवं पहले से ही तैयारी के साथ कार्यवाही की अनुमति दी गई है। 01 मार्च 2021 को राष्ट्रीय टीकाकारण अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत के साथ ही कोविन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर केवल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के ऑनलाइन पंजीकरण एवं टीकाकरण की तिथि और समय के निर्धारण की सुविधा दी गई थीI बाद में इन प्राथमिकता समूहों के लिए टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण और समय निर्धारण समूह पंजीकरण सुविधा को भी जोड़ा गया थाI इसके बाद 01 मई 2021 से उदारीकृत मूल्य निर्धारण एवं त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के क्रियान्वयन के साथ ही 18-44 आयु वर्ग की जनसंख्या के लिए भी टीकाकरण के कार्य क्षेत्र का विस्तार किया गया हैI 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू में केवल ऑनलाइन समय निर्धारण से टीकाकरण केन्द्रों में अध...

मुंबई के छात्र अन्वेषक की सहायता से कोरोना योद्धाओं को मिलेगी ‘कूल’ पीपीई किट

कहा जाता है, आवश्यकता अविष्कार की जननी है। मुंबई के छात्र अन्वेषक निहाल सिंह आदर्श के लिए, अपनी डॉक्टर मां की जरूरत उनकी खोज के लिए प्रेरणा की स्रोत बन गई। कोव-टेक नाम की बेहतरीन और किफायती खोज पीपीई किट के लिए एक वेंटिलेशन प्रणाली है, जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। कोव-टेक  :  पूर्ण रूप से अलग और  ‘ कूल ’  पीपीई अनुभव का भरोसा प्रफुल्लित नजर आ रहे के. जे. सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी निहाल ने पीआईबी से बातचीत में, कोव-टेक के इस्तेमाल से पीपीई पहनने वाले कोरोना योद्धाओं के अनुभव में पैदा होने वाले अंतर का वर्णन किया : “कोव-टेक वेंटिलेशन प्रणाली आपको पंखे के नीचे बैठे होने का अहसास दिलाती है, भले ही आप पीपीई सूट के अंदर हों। यह आसपास की हवा लेती है, उसे साफ करती है और उसे पीपीई सूट के अंदर भेजती है। सामान्य रूप से वेंटिलेशन की कमी के चलते, यह गर्म हो जाती है और पीपीई सूट के भीतर नमी बढ़ जाती है; हमारा समाधान भीतर एक हवा का स्थायी प्रवाह सुनिश्चित करके एक आरामदेह अनुभव द...

सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी ने 14 भाषाओं में अपने निशुल्क ‘ई-कोर्ट्स सर्विसेज मोबाइल ऐप’ के लिए मैनुअल जारी किया

सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी ने 14 भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयाली, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू) में अपनी शीर्ष नागरिक केंद्रित सेवा निशुल्क ‘ई-कोर्ट्स सर्विसेज मोबाइल ऐप’ के लिए मैनुअल जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी द्वारा वादियों, नागरिकों, वकीलों, लॉ फर्मों, पुलिस, सरकारी एजेन्सियों तथा अन्य संस्थागत वादियों के लिए पहले ही जारी ‘ई-कोर्ट्स सर्विसेज मोबाइल ऐप’ अभी तक 57 लाख डाऊनलोड को पार कर चुका है। मोबाइल ऐप तथा अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में जारी इसके मैनुअल को सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ecommitteesci.gov.in/service/ecourts-services-mobile-application/ निशुल्क डाऊनलोड किया जा सकता है।

राज्य सरकार लक्षित आयु वर्ग के समस्त लोगों कोवैक्सीनेट करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण हमारा रक्षा कवच है। राज्य सरकार लक्षित आयु वर्ग के समस्त लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में कोविड वैक्सीनेशन कार्य को और तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर वृहद कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन करा रही हंै। केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण करा रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 23 जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। आगामी 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी व्यवस्थाओ...

मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यांे की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोण्डा का भ्रमण कर देवीपाटन मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्यांे की समीक्षा की। उन्होंने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के पोस्ट कोविड वाॅर्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्त नगर तथा गेहूं क्रय केन्द्र पन्त नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड झंझरी के ग्राम परेड सरकार पहुंचकर वहां निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्हांेने डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय में संचालित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोण्डा के इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने वहां तैनात स्टाफ से संवाद स्थापित करते हुए आई0सी0सी0सी0 की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सेण्टर के सुचारु और प्रभावी संचालन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ मण्डल में कोविड नियंत्रण की स्थिति की गहन समीक्षा की। इस समीक्षा मे...

जनपद रामपुर/थाना कैमरीऽ 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 23.05.2021 को थाना कैमरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रामपुर तिराहे के पास से 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त 1-नाजिर 2-नन्हे को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो थाना कैमरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 53/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना कैमरी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त  1-नाजिर निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर। 2-नन्हे निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर।

12वीं कक्षा की परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर चर्चा के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कल एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा

बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने प्रस्तावों पर चर्चा के लिए कल सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्षों और हितधारकों के साथ एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थिति रहेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए अपने एक पत्र कहा है कि शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने के संबंध में छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकल्प की तलाश कर रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग भी उच्चतर शिक्षण संस्थानों के लिए परीक्षाओं की तिथियों को अंतिम रूप देने पर विचार-विर्मश कर रहा है। पत्र में उल्लेख...

पश्चिम बंगाल और हरियाणा के एमएसएमई को ऑक्सीजन संवर्धन प्रौद्योगिकी हस्तांतरित

एमएसएमई को कहीं अधिक सशक्त और मजबूत बनाने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाते हुए सीएसआईआर-सीएमईआरआई ने स्वदेशी रूप से विकसित अपनी तकनीक ऑक्सीजन एनरिचमेंट यूनिट (ओईयू) तीन अन्य उद्यमों को 21.05.2021 को वर्चुअल तरीके से हस्तांतरित किया। इनमें (1) मेसर्स कॉन्करेंट कंट्रोल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, आईएमटी मानेसर, गुड़गांव (2) मैसर्स एबी इलास्टो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, कृष्णापुर, कोलकाता और (3) मेसर्स ऑटोमेशन इंजीनियर्स, पीएस हरे स्ट्रीट, कोलकाता शामिल हैं। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) हरीश हिरानी ने कहा कि ऑक्‍सीजन एनरिचमेंट तकनीक का उपयोग अस्‍पतालों में आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड से लेकर घरों में उपचार के लिए व्‍यापक तौर पर हो रहा है। रोगियों में प्रभावी उपापचय के लिए पूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। उन्होंने आगे कहा, 'आमतौर पर यह गलत धारणा है कि रोगियों में 90 से ऊपर SPO2 (रक्त में ऑक्सीजन की संतृप्ति) केवल 90 से अधिक ऑक्सीजन प्रतिशत (FiO2) के साथ ही हासिल की जा सकती है। कई बार उचित प्रवाह दर (चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत) के साथ 0.3 से 0.4 के दायरे में पूरक ऑक्सीजन FiO2 की मध्यम मात्रा भी 90 स...

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन (अपडेटेड)

• लगातार 7वें दिन कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से ज्यादा • प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति पर राज्य और जिलों के अधिकारियों से बातचीत की • राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गई • मिशन मोड में अब तक लगभग 200 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी की

वर्ष 2019-20 के लिए हाई रिजॉल्यूशन इमिशन इन्वेंटरी (400) जारी की गई

पुणे में वायु गुणवत्ता में उत्सर्जन के विभिन्न स्रोतों के अंशदान को समझने के लिए सर्वाधिक प्रतीक्षित पुणे उत्सर्जन वस्तुसूची (पुणे इमीशनइन्वेंट्री रिपोर्ट) को एसपीपीयू विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रोफेसर नितिन कल्‍मारकर ने जारी किया है। अंतिम उत्पाद से 08 प्रमुख प्रदूषक कारकों- पीएम2.5, पीएम10, एनओx, सीओ, एसओ2, बीसी, एचसी के लिए 400mx400m के ग्रिड में प्रदूषण के प्रत्येक स्रोत का विवरण प्राप्त हुआ है। इस रिपोर्ट को आईआईटीएम के निदेशक प्रोफेसर रवि नन्जुन्दैया, प्रमुख लेखक और एसएएफएआर (सफर) के संस्थापक परियोजना निदेशक प्रोफेसर गुर्फान बेग, भारतीय उष्णदेशीय मौसमविज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के डॉ. बी.एस. मूर्ति और विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग, एसपीपीयू प्रोफेसर गोसावी की उपस्थिति में जारी किया गया।

राज्यों से ब्लैक फंगस की रिपोर्टों को लेकर भारत सरकार ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा

हालिया दिनों में कुछ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ने म्यूकोरमाइकोसिस से पीड़ित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के बारे में बताया।म्यूकोरमाइकोसिस को ब्लैक फंगस के रूप में जाना जाता है।द्वीतीयक और बार-बार होने वाले गंभीरफंगल संक्रमण, जो वर्तमान में कोविड मामलों में वृद्धि के कारण बढ़ रहे हैं और म्यूकोरमाइकोसिस चिंता का कारण बन रहा है, को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अस्पतालों में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के साथ-साथ सफाई और स्वच्छता के लिए अपनी तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को लिखे अपने पत्र में उनसे निम्नलिखित गतिविधियों/अभ्यासों को शुरू करने का आग्रह किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोविड अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में ठोस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण अभ्यास हैं: संस्थान के प्रमुख या एक प्रशासक के अध्यक्ष के रूप में अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति की स्थापना/सक्रिय करना विशेष रूप से एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट या वरिष्ठ संक्र...

देश भर में कोविड-19 के टीके की अब तक 19 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गयीं

भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का विस्तार होने के साथ अब तक दिए गए कोविड-19 टीके के कुल खुराक की संख्या आज 19 करोड़ (19,18,79,503) से ज्यादा हो गयी। अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 27,53,883 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 19,18,79,503 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें वे 97,24,339 स्वास्थ्य सेवा कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 66,80,968 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,47,91,600 अग्रिम पंक्ति के कर्मी (एफएलडब्ल्यू), दूसरी खुराक लेने 82,85,253 एफएलडब्ल्यू, और 18 से 44 वर्ष आयु समूह में पहली खुराक लेने वाले 86,04,498 लोग शामिल हैं। इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले 5,98,35,256 और दूसरी खुराक लेने वाले 95,80,860 लाभार्थियों के साथ-साथ 5,62,45,627 पहली खुराक लेने वाले और 1,81,31,102 दूसरी खुराक लेने वाले 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लाभार्थी भी शामिल हैं।

भारतीय वैज्ञानिकों के द्वारा प्लाज्मा- पदार्थ की चौथी अवस्था, की जटिल घटनाओं के रहस्यों पर प्रकाश डालने के लिये सिद्धांत

भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक सिद्धांत विकसित किया है जो मैग्नेटोस्फेयर- पृथ्वी के चारों और अंतरिक्ष का भाग जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र द्वारा नियंत्रित होता है, में सूर्य और पृथ्वी के पारस्परिक संबंध की जटिल प्रकृति को समझने में मदद करता है। इस नये सिद्धांत ने आयन-छिद्र संरचनाओं (एक जगह पर सीमित प्लाज्मा क्षेत्र जहां पर आयन घनत्व आस-पास के प्लाज्मा से कम है) के रहस्यों को खोलने के लिये अनेक अवसर दे दिये हैं। वे अब विकसित किये गये सिद्धांत का उपयोग करते हुए विभिन्न जगहों और खगोल भौतिकीय वातावरण में देखे गये आयन छिद्र संरचनाओं के विस्तृत अध्ययन पर काम कर रहे हैं।  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की एक स्वायत्त संस्थान भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के एक समूह जिसमें श्री हरिकृष्णन, प्रोफेसर अमर काकड और प्रोफेसर भारती काकड शामिल थे, ने एक ऐसा सिद्धांत विकसित किया जो पृथ्वी के मैग्नेटोस्फेयर और सैद्धांतिक भविष्यवाणियों का अध्ययन करने के लिये नासा के रोबोटिक अंतरिक्ष अभियान- मैग्नेटोस्फेरिक मल्टीस्केल (एमएमएस) मिशन के द्वारा दर्ज निरीक्षणों के बीच अंतर को लेकर हर अ...

डॉ. हर्षवर्धन ने राष्ट्रमंडल देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के 33वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रमंडल देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की 33वीं बैठक, जिसका विषय "कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रमंडल देशों की प्रतिक्रिया: टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करना और स्वास्थ्य प्रणालियों एवं आपात स्थितियों के लिए लचीलापन पैदा करना", के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001WYZA.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002B2A8.jpg   इस महामारी के कारण हुई तबाही पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि “इस महामारी की वजह से हमें पहले ही सैकड़ों अरब डॉलर की आर्थिक कीमत चुकानी पड़ी है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक व्यापक संकुचन आया है। इससे उबरने की राह भले ही कठिन होगी और यह तभी गति पकड़ेगी जब पूरी दुनिया इस महामारी को एक साथ हराने में सक्षम हो जायेगी।” उन्होंने आगे के रास्ते के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि "हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि यदि किसी भी देश या क्षेत्र में इस महामारी का खतरा ...

मुख्यमंत्री ने जनपद के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद इटावा का भ्रमण कर जिले के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने विकास खण्ड सैफई के ग्राम गींजा पहुंचकर कोविड से सुरक्षा और बचाव के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा किये गये प्रबन्धों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में जनपद इटावा के कोरोना प्रबन्धन एवं नियंत्रण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए फीडबैक प्राप्त किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे यदि किसी रोगी को घर पर आॅक्सीजन की जरूरत है तो उसे तत्काल मुहैया करायी जाए। जनपद में प्रत्येक नागरिक को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जाए। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। वैक्सीन सुरक्षा कवच है, इसलिए प्रशासन द्वारा लक्षित आयु वर्गाें के लिए कोविड टीकाकरण कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। मुख...

वर्तमान ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा डिजाइन किया गया ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम

नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने मौजूदा ऑक्सीजन (O2) की कमी को दूर करने के लिए एक 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ओआरएस) की अवधारणा और डिजाइन का काम किया है। डाइविंग स्कूल के पास इस क्षेत्र में विशेषज्ञता है क्योंकि स्कूल द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुछ डाइविंग सेट्स में इस आधारभूत सिद्धांत का उपयोग किया जाता है। इससे पहले दिनांक 6 मार्च 2021 को केवड़िया में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष इसी आईडिया वाले एक छोटे प्रयोगशाला मॉडल का प्रदर्शन किया गया था। यह ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम (ओआरएस) मौजूदा ऑक्सीजन सिलेंडरों के जीवनकाल का दो से चार बार तक विस्तार करने के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि एक मरीज द्वारा अंदर ग्रहण की गई ऑक्सीजन का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही वास्तव में फेफड़ों द्वारा अवशोषित है, शेष हिस्सा शरीर द्वारा पैदा की जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) समेत वातावरण में बाहर निकाल दिया जाता है। उच्छ्वास की गई ऑक्सीजन का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते इसमें शामि...

वर्तमान ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा डिजाइन किया गया ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम

वर्तमान ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा डिजाइन किया गया ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम

राज्यपाल ने पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा के निधनपर गहरा शोक व्यक्त किया’

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पर्यावरणविद श्री सुन्दरलाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में श्री बहुगुणा द्वारा दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रेषित की है।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यन्त सफल सिद्ध हो रही है। प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके दृष्टिगत कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयासों को पूरी प्रतिबद्धता से जारी रखा जाये। मुख्यमंत्री जी आज यहां वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7,735 केस आए हैं। इसी अवधि में 17,668 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके  डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,10,783 मामले थे। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,06,276 हो गयी है। इस प्रकार विगत 30 अप्रैल के सापेक्ष एक्टिव मामलों की संख्या में 2,04,507 की कम...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा ‘‘मेरी लाइन्स, कोरोना मुक्त लाइन्स‘‘ अभियान हेतु दिये निर्देश

श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त रिजर्व पुलिस लाइन्स, वाहिनियों व इकाईयों के परिसरो को कोरोना मुक्त बनाये रखने हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनाॅकः 21.05.2021 को पुलिस मुख्यालय में ‘‘मेरी लाइन्स, कोरोना मुक्त लाइन्स‘‘ अभियान का शुभारम्भ करते हुये मुख्यतः निम्न निर्देश दिये गयेः-  ‘‘मेरी लाइन्स, कोरोना मुक्त लाइन्स‘‘ अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाय, जिसमें सिर्फ अधिकारी ही नहीं बल्कि अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने व कराने हेतु प्रेरित किया जाय।  यह सुनिश्चित किया जाना है कि समस्त जनपदीय पुलिस लाइन्स एवं इकाई का परिसर कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो गया है। इस हेतु अभियान के दौरान अपने कार्यालय परिसर में ही नहीं अपितु पुलिस लाइन्स, पी0ए0सी0 वाहिनियांे आदि के  आवसीय परिसरो में भी कोरोना संक्रमण को समाप्त करने हेतु बृहद रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य किये जाये।  समस्त पुलिस कार्मिको तथा उनके परिवार के सदस्यों को संक्...

डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र और निर्माणाधीन नए कोविड वार्डों का निरीक्षण किया

Image
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज सुबह सफदरजंग अस्पताल में नए स्थापित ऑक्सीजन प्लांट और नए कोविड ब्लॉकों के निर्माण में प्रगति का निरीक्षण किया।   अस्पताल में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के डॉक्टरों के साथ हुई बैठक में अस्पताल की कोविड तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. हर्षवर्धन ने अस्पताल के अपने दौरे की शुरूआत में रिकॉर्ड समय में स्थापित प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र सुविधा के कामकाज की समीक्षा की। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के बाद नई दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पताल में स्थापित होने वाला यह तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र है। 1 मीट्रिक टन क्षमता का संयंत्र डीआरडीओ द्वारा पीएम-केयर्स फंड की सहायता से बनाया गया है। यह कोविड से प्रभावित रोगी को मेडिकल ऑक्सीजन प्रदान करने में अस्पताल के प्रयासों को पूरा करेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश ने कोविड क...

चक्रवात ‘तौकते’ उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ा और अगले 3 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक गहरे दबाव में कमजोर पड़ेगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार: (सूचना जारी होने का समय 1900 बजे, दिनांक: 18 मई 2021, भारत मौसम विज्ञान विभाग)   निरीक्षण की तिथि/समय (भारतीय समयानुसार) 18-05-2021 (1730 भारतीय समयानुसार) पर आधारित स्थान अक्षांश/देशांतर चक्रवाती तूफान तौकते का केंद्र दिनांक 18 मई 2021, 1730 बजे (आईएसटी) सौराष्ट्र था। यह अक्षांश से 23.1° उत्तर निकट और पूर्व से 72.3° देशांतर, दीसा से करीब 190 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, अहमदाबाद के पश्चिम में 35 किमी और सुरेंद्रनगर के पूर्व-उत्तर पूर्व में 80 किमी की दूरी पर था। केंद्र के पास वर्तमान तीव्रता 60-70 किमी/घंटे से लेकर 90 किमी/घंटे तक पिछली तीव्रता पिछले 6 घंटों में यह उत्तर- उत्तरपूर्व की तरफ 23 किमी/ घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा है। तीव्रता और बहाव का पूर्वानुमान यह अगले तीन घंटों में उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ेगा फिर गहरे दबाव में धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा।   बारिश का पूर्वानुमान गुजरात और सौराष्ट्र के कई इलाकों में 18 मई को हल्की बूंदाबांदी से लेकर मध्यम स्...

मुख्यमंत्री ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

1. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार 2-सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर के वर्तमान कुलपति का कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक विस्तारित

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आज जारी एक आदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय को नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति पद के दायित्व का निर्वहन करने हेतु नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के वर्तमान कुलपति प्रो0 राजाराम शुक्ल का कार्यकाल 23 मई, 2021 को समाप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के नियमित कुलपति की नियुक्त में कुछ समय लगने के कारण वर्तमान कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, विस्तारित किया है। ज्ञातव्य है कि कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल 21 मई, 2021 को समाप्त हो रहा है।

1. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार 2-सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर के वर्तमान कुलपति का कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक विस्तारित

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आज जारी एक आदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय को नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति पद के दायित्व का निर्वहन करने हेतु नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के वर्तमान कुलपति प्रो0 राजाराम शुक्ल का कार्यकाल 23 मई, 2021 को समाप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के नियमित कुलपति की नियुक्त में कुछ समय लगने के कारण वर्तमान कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, विस्तारित किया है। ज्ञातव्य है कि कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल 21 मई, 2021 को समाप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव और उपचार कीव्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है। प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पॉजिटिविटी दर निरन्तर घट रही है। रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों को पूरी प्रतिबद्धता से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी आज यहां वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7,336 केस आए हैं। इसी अवधि में 19,669 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,23,579 है, जो 30 अप्रैल, 2021 को कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या से 1,87,000 कम है। यह कमी 60 प्रतिशत से अधिक है। मुख...

मुख्यमंत्री को लूलू ग्रुप के अध्यक्ष की ओर से कोविड केयर कार्यांे केलिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज यहां उनके सरकारी आवास पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष श्री युसुफ अली एम0ए0 की ओर से कोविड केयर कार्यांे के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। लूलू ग्रुप, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक श्री जय कुमार तथा महाप्रबन्धक, लखनऊ श्री लीजो जोज द्वारा यह चेक मुख्यमंत्री जी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जरूरतमन्दों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है। कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाें की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है। -------- --

मुख्यमंत्री को लूलू ग्रुप के अध्यक्ष की ओर से कोविड केयर कार्यांे केलिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गयाइस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज यहां उनके सरकारी आवास पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष श्री युसुफ अली एम0ए0 की ओर से कोविड केयर कार्यांे के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। लूलू ग्रुप, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक श्री जय कुमार तथा महाप्रबन्धक, लखनऊ श्री लीजो जोज द्वारा यह चेक मुख्यमंत्री जी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जरूरतमन्दों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है। कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाें की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है। --------

मुख्यमंत्री ने डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत कीवृद्धि किए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनन्दन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनन्दन किया है। ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपए प्रति बैग से, 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति बैग करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से किसानों को अब डी0ए0पी0 खाद पर 500 रुपए प्रति बोरी से बढ़कर 1200 रुपए प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी। किसानों को डी0ए0पी0 की बोरी 2400 रुपए के बजाए अब 1200 रुपए में मिलेगी। मुख्यमंत्री जी ने इस ऐतिहासिक व किसान हितैषी निर्णय के लिए किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय से किसान व्यापक स्तर पर लाभान्वित होंगे। डी0ए0पी0 खाद की प्रति बोरी सब्सिडी की राशि में कभी भी एक बार में इतनी वृद्धि नहीं की गई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। किसानों के जीवन में व्यापक सकारात्मक बदलावों के लिए प्रधानमंत्री जी निरन्तर प्र...

मुख्यमंत्री ने जनपद बांदा में आंधी-तूफान से हुई 01 व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बांदा में आंधी-तूफान से हुई 01 व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्हांेने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने बांदा के जिलाधिकारी को आंधी-तूफान से दिवंगत व्यक्ति के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि वितरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंधी-तूफान में घायल 02 व्यक्तियों के समुचित चिकित्सा प्रबन्ध किए जाने के भी निर्देश दिए 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार बालियान के भाई श्री जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कियालखनऊ: 18 मई, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार बालियान के भाई श्री जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने मा0 इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ तथापं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर में संचालित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां मा0 इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर में संचालित कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से बातचीत की तथा टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं को मौके पर परखा। उन्होंने लाभार्थियों को टीकाकरण प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। इन केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम को जीरो वेस्टेज के साथ संचालित किया जाए। टीकाकरण केन्द्र पर जितने लोगों का टीकाकरण होना है, उतने ही लोगों को बुलाया जाए। उन्होंने टीकाकरण कार्य सुचारु ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में हो। वैक्सीनेशन के उपरान्त लाभार्थियों को ऑब्जर्वेशन रूम में बैठने तथा देखभाल इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की जाए।  

राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमणकी रोकथाम में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है। प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। रिकवरी दर में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी आज यहां वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8,737 मामले प्रकाश में हैं। इसी अवधि में 21,108 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों 3,10,783 में 1,74,000 से भी अधिक की कमी आई है। यह कमी लगभग 56 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। वर्त...

प्रधानमंत्री ने सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनायें दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनायें दी हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा “राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर सिक्किम के लोगों को मेरी शुभकामनायें। यह राज्य समृद्ध नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है और यहाँ के लोग नेक दिल वाले हैं। सिक्किम ने जैविक खेती जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। मैं राज्य के निरंतर विकास और राज्य के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ

प्रधानमंत्री ने ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती जी विद्वान और विनम्र व्यक्ति थे। उनका जीवन निस्वार्थ सेवा की अभिव्यक्ति था। उन्होंने करुणा और सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करने का काम किया। उनके निधन से व्यथित हूं। उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति सहानुभूति।’

भारतीय तटरक्षक ने कन्नूर के पास फंसे तीन मछुआरों को बचाया

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने कन्नूर के करीब तूफान तौकते से समुद्र में तबाह हुई मछली पकड़ने वाली नौका बधरिया में फंसे तीन मछुआरों को बचा लिया है। दिनांक 14 मई, 2021 की रात को एक स्विफ्ट और साहसी ऑपरेशन में आईसीजी जहाज विक्रम ने मछली पकड़ने वाली नौका बधरिया को बचाया जो दिनांक 09 मई, 2021 को थलासेरी तट से समुद्र में गई थी। मछुआरों को आईसीजी जहाज पर मेडिकल इमरजेंसी ट्रीटमेंट मुहैया कराया गया। आईसीजी मुख्यालय नंबर 4 केरल और माहे राज्य में खोज और बचाव अभियान का समन्वय करता है। जिला कमांडर डीआईजी सनातन जेना, टीएम ने कहा कि समुद्र की बहुत ही अशांत स्थिति के बावजूद आईसीजी के जहाज अशांत समुद्र और तेज़ हवाओं के हालात में फंसे हुए मछुआरों को बचाने गए। चक्रवात तौकते जिसने केरल तट पर अपना प्रभाव छोड़ा, अब धीरे और तेजी से उत्तरी दिशा में बढ़ रहा है। आईसीजी के जहाज नावों को सुरक्षित जल क्षेत्र और जमीन की ओर लाने के लिए लगातार गश्त कर रहे थे। आईसीजी लगातार सभी मछुआरों को अपने रडार स्टेशनों और आईसीजी विमानों की गश्त के माध्यम से बिगड़ते मौसम की स्थिति और ...

ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ के लक्ष्य के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के आशाजनक नतीजे मिल रहे हैं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ के लक्ष्य के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के आशाजनक नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने कोविड से बचाव व उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि विगत 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 9,391 मामले आये हैं। यह संख्या 24 अप्रैल, 2021 को संसूचित 38 हजार मामलों से लगभग 29 हजार कम है। पिछले 24 घण्टों में 23,045 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,49,032 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1,61,751 कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की कमी आयी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 89.8 प्रतिशत हो गई है। विगत दिवस में कुल 2,55,110 कोविड टेस्ट किये गये। अब तक...

मुख्यमंत्री ने सहारनपुर मण्डल में कोरोना संक्रमण से बचाव औरउपचार के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद सहारनपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए सहारनपुर मण्डल में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को और अधिक प्रभावी करते हुए टेस्टिंग कार्य बढ़ाया जाए। किसी भी मरीज को दवाई, ऑक्सीजन, बेड तथा एम्बुलेंस की कमी न होने पाए। प्रत्येक अस्पताल में सभी उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर 300 ऑक्सीजन प्लाण्ट प्रस्तावित हैं, जिनमें से 11 ऑक्सीजन प्लाण्ट सहारनपुर में स्थापित होंगे। समीक्षा बैठक में सहारनपुर मण्डल के जनपदों के अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में कम्युनिटी किचन को सुचारु रूप से संचालित किया जाए, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को भोजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और मास्क लगाने के लिए निरन्तर प्रेरित किया जाए। जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी जाए, वह उसका भली प्रकार से निर्वहन करे, तो ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। जनपद स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की जाए और जिम्मेदारी...

भारत का विदेश व्यापार: अप्रैल, 2021

भारत से अप्रैल 2021*में कुल 51.79 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात (संयुक्त रूप से वस्तुएं एवं सेवाएं) होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 93.21 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। उधर, अप्रैल2021*के दौरान कुल 58.72बिलियन अमेरिकी डॉलर का समग्र आयात होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 122.24प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZHAY.png * नोटः i) आरबीआई द्वारा जारी किया गए सेवा क्षेत्र से जुड़े नवीनतम आंकड़े मार्च, 2021 से संबंधित हैं। अप्रैल 2021से संबंधित आंकड़े सिर्फ एक अनुमान है,जिसे आरबीआई की अगली प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर संशोधित किया जाएगा। ii) ब्रैकेट में उल्लिखित आंकड़े पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान विकास दर को दर्शाते हैं।

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमवती केनिधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमवती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमवती केनिधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व मंत्री श्री शिवबालक पासी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री श्री शिवबालक पासीके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व मंत्री श्री शिवबालक पासी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  

गेहूं की खरीद में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 32% की वृद्धि

गेहूं की खरीद वर्तमान रबी विपणन सत्र आरएमएस2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर तथा बिहार राज्यों में सुचारु रूप से जारी है, जिस तरह से पिछले सत्रों में होती रही है और अब तक (12.05.2021 तक) 353.99 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जबकि पिछले साल की इसी समान अवधि में 268.91 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। लगभग 36.19 लाख किसान मौजूदा एमएसपी मूल्यों पर हुए खरीद कार्यों से लाभान्वित हो चुके हैं और उन्हें 69,912.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।  

राज्यपाल की प्रेरणा से फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड व माधव फाउंडेशन ने दान किए गए 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 16 वेंटिलेटर

कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच भारत के ग्रामीण हिस्सों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर की गंभीर कमी को देखते हुए फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने सीएसआर पार्टनर मुकुल माधव फाउंडेशन के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विभिन्न अस्पतालों के सहायतार्थ 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 12 वेंटिलेटर के सापेक्ष लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, एसजीपीजीआई, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान, राज्य कैंसर संस्थान, लोकबंधु अस्पताल के लिये 12 वेंटिलेटरआज राजभवन में उपलब्ध करा दिए हैं जिन्हें शीघ्र ही संबंधित संस्थान को उपलब्ध करा दिया जाएगा।      माधव फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि उक्त के अतिरिक्त इनमें से प्रत्येक संस्थान को किट के रूप में-मास्क 250, दस्ताने 250, पीपीई सूट 100, थर्मोस्कैनर 2, ऑक्सीमीटर 2, पेरासिटामोल 300 स्ट्रिप्स तथा 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटरआदि सामग्री शीघ्र ही राजभवन को उपलब्ध करा दी जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद सम्भल निवासी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद सम्भल निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई0टी0बी0पी0) के जवान श्री प्रदीप कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री प्रदीप कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।  

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कफ्र्यू को सोमवार 24 मई, 2021 की सुबह 07 बजे तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के माध्यम से प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिल रही है। इसके दृष्टिगत इसकी अवधि को बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है।

राज्य में कोविड संक्रमण तेजी से कम हो रहा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। रिकवरी दर आशानुरूप ढंग से बढ़ रही है, संक्रमण की पाॅजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है। उन्होंने संक्रमण को नियंत्रित करने और उपचार की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में राज्य में कोविड संक्रमण के 12,547 नये मामले आये हैं। इसी अवधि में 28,404 संक्रमित व्यक्ति उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किये गये। अब तक 14,14,259 व्यक्तियों को कोरोना के सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। विगत माह 17 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या लगभग 1.70 लाख थी। 30 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 03 लाख 10 हजार 783 हो गई थी। संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप एक्टिव केस की संख्या घटकर 1.77 लाख रह गयी है।   मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि विगत दिवस प्रदेश में कुल 02 लाख 56 हजार 755 कोविड-19 के टेस्ट किये गये है। इसमें...

प्रधानमंत्री 14 मई को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे। इससे 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री इस दौरान किसान लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पीएम-किसान योजना के बारे में जानकारी पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2,000 रुपए की तीन समान किश्तों में दिया जाता है। पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाले जाते हैं। इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।  

कार ने संविधान के 102वें संशोधन अधिनियम, 2018 से जुड़े उच्चतम न्यायालय के 5 मई, 2021 के फैसले पर समीक्षा याचिका दायर की

माननीय उच्चतम न्यायालय के एक संवैधानिक पीठ ने 2020 की याचिका संख्या 938 श्री शिव संग्राम बनाम भारत संघ और संविधान के 102वें संशोधन अधिनियम, 2018 के प्रावधानों की व्याख्या से जुड़ी अन्य सिविल याचिकाओं के मामलों में 5 मई 2021 को फैसला सुना दिया है। जैसा कि उच्चतम न्यायालय नियम, 2013 में व्यवस्था की गई है, उस क्रम में माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा के लिए भारत संघ द्वारा 13 मई, 2021 को एक समीक्षा याचिका दायर की गई है।

डॉ. हर्ष वर्धन ने 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य की प्रतिक्रिया और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने आज 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ चर्चा की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित रहे। ये राज्य/केंद्र शासित प्रदेश दैनिक मामलों में उच्च वृद्धि दर, उच्च मृत्यु दर, बहुत ऊंची और लगातार बढ़ने वाली पॉजिटिविटी रेट दर्शा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फ़ित्र के अवसर परप्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने लोगों से आंशिक कोरोना कफ्र्यू तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए घर पर ही नमाज़ पढ़ने और ईद मनाने की अपील की है। ------------------------------ -----------

मुख्यमंत्री ने पत्रकार श्री अखिलेश कृष्ण मोहन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पत्रकार श्री अखिलेश कृष्ण मोहन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

राज्यों को अतिरिक्त टोसिलिजुमैब आवंटित किया गया: श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा

पूरे देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टोसिलिजुमैब की अतिरिक्त 45000 शीशियां राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को आवंटित की गई हैं। इसकी घोषणा केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा द्वारा आज की गई।

भारतीय नौसेना ने भीमूनिपट्टनम में कोविड केयर केंद्र की स्थापना की

दूसरी विनाशकारी कोविड लहर से निपटने में भीमूनिपट्टनम की आम आबादी की सहायता करने के भारतीय नौसेना के प्रयासों के सिलसिले में आईएनएस कलिंग, भीमूनिपट्टनम में 60 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। इस सुविधा को आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री तथा भीमूनिपट्टनम के विधायक श्रीमुत्तमसेट्टी श्रीनिवासाराव ने दिनांक 11 मई 2021 को जनता को समर्पित किया। आईएनएस कलिंग के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भीमूनिपट्टनम मंडल और आसपास के क्षेत्रों के मध्यम लक्षणों वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। भारतीय नौसेना द्वारा प्रशासकीय व लॉजिस्टिक सहारा एवं भोजन संरक्षण संबंधी सेवाएं तथा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोविड केंद्र में तीन डॉक्टर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती होगी। कोविड केयर केंद्र के रखरखाव और संचालन के लिए पर्यटन मंत्री एवं ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी सूर्यनारायण की उपस्थिति में आईएनएस कलिंग के कमांडिंग अधिकारी कमांडर नीरज उदय व भीमूनिपट्टनम के सामुद...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के राज्य सरकार के प्रयासों को सफलता मिल रही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के राज्य सरकार के प्रयासों को सफलता मिल रही है। प्रदेश में संक्रमण की पाॅजिटिविटी दर लगातार कम तथा रिकवरी दर निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की व्यवस्था और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी आज यहां वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अभियान की सराहना की गई है। सभी का यह दायित्व है कि स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के कार्य प्रभावी ढंग से किये जायंे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षणयुक्त अथवा संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों को मेडिकल किट का वितरण निगरानी समितियों द्वारा किया जाए। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों का नाम, टेलीफोन नम्बर युक्त एक सूची भी तैयार की जाए, जिन्हे मेडिकल किट दी गयी है। यह सूची सम्बन्धित जनपद के इण्टीग्रेटेड कमाण्...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के राज्य सरकार के प्रयासों को सफलता मिल रही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के राज्य सरकार के प्रयासों को सफलता मिल रही है। प्रदेश में संक्रमण की पाॅजिटिविटी दर लगातार कम तथा रिकवरी दर निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की व्यवस्था और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी आज यहां वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अभियान की सराहना की गई है। सभी का यह दायित्व है कि स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के कार्य प्रभावी ढंग से किये जायंे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षणयुक्त अथवा संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों को मेडिकल किट का वितरण निगरानी समितियों द्वारा किया जाए। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों का नाम, टेलीफोन नम्बर युक्त एक सूची भी तैयार की जाए, जिन्हे मेडिकल किट दी गयी है। यह सूची सम्बन्धित जनपद के इण्टीग्रेटेड कमाण्...

राज्य सरकार प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में कोविड महामारीसे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में कोविड महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को इलाज मुहैया कराने के दृष्टिगत राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोविड अस्पतालों की स्थापना कर रही है। इस कार्य में केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां हिन्दुस्तान एयरोनाॅटिक्स लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से स्थापित कोविड हाॅस्पिटल के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये। अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 255 बेड वाले इस अस्पताल के माध्यम से  मरीजों को समुचित इलाज मिलेगा। इससे पूर्व, अवध शिल्प ग्राम में 500 बेड का कोविड अस्पताल डी0आर0डी0ओ0 की मदद से स्थापित किया जा चुका है। इसी प्रकार कल वाराणसी में 750 बेड का एल-3 कोविड हाॅस्पिटल प्रारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0ए...

राज्यपाल ने श्री अवनीश अवस्थी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल जी  ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए  कहा कि मैं अपनी संवेदनाये शोक संतप्त परिजनों के साथ सम्बद्ध करती हूं । ------

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरगावा पर 18 वर्ष से अधिकआयु तथा बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में 45 वर्ष से अधिकआयु के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरगावा पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 प्रबन्धन के सम्बन्ध में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने जनपद गोरखपुर के अलावा, दोनों मण्डलों के अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर जनपदवार कोविड-19 प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबन्धन कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण एवं इसके उपचार के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि गत 30 अप्रैल तक प्रदेश में कोविड-19 के 03 लाख 10 हजार एक्टिव केस थे। आज 10 मई को 02...

मुख्यमंत्री ने जनपद बहराइच के राम गांव थाना क्षेत्र मेंकरंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बहराइच के राम गांव थाना क्षेत्र में करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। -------

मुख्यमंत्री ने अयोध्या मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अयोध्या के कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अयोध्या मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की। बैठक में जनपद अयोध्या के जनप्रतिनिधिगण तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में अयोध्या मण्डल के अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या के इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए आई0सी0सी0सी0 द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्याें की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम निगरानी समिति तथा मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से लक्षणयुक्त एवं संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए इनका उपचार शुरू कराया जाए। ऐसे लोगों का कोविड टेस्ट भी कराया जाए। कोविड टेस्ट में यदि कोई व्यक्ति पाॅजिटिव मिलता है तो संक्रमित व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन अथवा कोविड चिकित्सा...

मां की गोद बच्चे के लिये दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान-श्रीमती आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मातृ दिवस के अवसर पर आम्बा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वेबिनार को राजभवन से सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में माता को मातृ देवा भवः कहा गया है, अर्थात माँ का स्थान भगवान से ऊपर है। उन्होंने कहा कि मां की गोद बच्चे के लिये दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान है। अतः मां के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश महान संस्कृति और परम्पराओं वाला देश है, जहां लोग अपनी मां को प्रथम प्राथमिकता देते हैं। हम सभी अपनी मां के प्यार, देखभाल कड़ी मेहनत और प्रेरणादायक विचारों को महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाकडाउन के कारण हम सभी का अधिकांश समय घर पर ही मां की छांव में बीतता है। अतः बच्चों का दायित्व बनता है कि वे ऐसा कुछ करें, जिससे मां अच्छा अनुभव करे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चे मां की पसंद का खाना बना सकते हैं, उनके कार्यों में मदद कर सकते हैं। उनके लिये सुन्दर सा गिफ्ट तैयार कर सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान मां की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। माताएं भी कोरोना महामारी के दौरान एक स...

डीजीसीआई ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड की दवा के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दी

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल), हैदराबाद के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस) द्वारा दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया गया है। नैदानिक परीक्षण परिणामों से पता चला है कि यह अणु अस्पताल में भर्ती रोगियों की तेजी से रिकवरी में मदद करता है एवं बाहर से ऑक्सीजन देने पर निर्भरता को कम करता है। अधिक मात्रा में कोविड रोगियों के 2-डीजी के साथ इलाज से उनमें आरटी-पीसीआर नकारात्मक रूपांतरण देखा गया। यह दवा कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी। महामारी के विरुद्ध तैयारी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के सिलसिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 2-डीजी के एंटी-कोविड चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित करने की पहल की। अप्रैल 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान,आईएनएमएएस-डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी),हैदराबाद की मदद से प्रयोगशाला पर...

कोविड-19 के नैदानिक प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित आयुष मंत्रालय के मानव संसाधनों को शामिल करने के लिए एडवाइजरी जारी

कोविड-19 मामलों के प्रबंधन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखते हुए मंत्रालय ने इनके नैदानिक प्रबंधन के लिए अपने पास उपलब्ध प्रशिक्षित आयुष मानव संसाधनों को तैनात करने के लिए एडवाइजरी जारी की। आयुष पेशेवरों को कोविड-19 महामारी के विरुद्ध संघर्ष की अग्रिम पंक्ति में तैनात करने का निर्णय कुछ दिन पहले लिए गए उन निर्णयों के सिलसिले में है जिनके अंतर्गत कोविड-19 से लड़ाई हेतु चिकित्सा कार्मिकों की उपलब्धता बढ़ाई जानी थी जैसे- नीट-पीजी परीक्षा का स्थगन, आगामी नियमित सरकारी भर्तियों में कोविड से जुड़ी ड्यूटी में 100 दिन पूरा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को प्राथमिकता देना और कोविड प्रबंधन ड्यूटी में मेडिकल प्रशिक्षुओं की उनकी फैकल्टी की देखरेख में तैनाती। आयुष डॉक्टर संस्थागत रूप से योग्य पेशेवर हैं, जो चिकित्सा संबंधी देखभाल के विभिन्न पहलुओं में अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। वे पहले ही देश भर के विभिन्न संस्थानों में विभिन्न कोविड-19 प्रबंधन भूमिकाओं में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत जाने वाले कुछ संस्थान जो कोविड -19 केयर सेंटर के रूप में कार्य करते हैं, ...