मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार कीसभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में बेड, आॅक्सीजन, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा चिकित्साकर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा बनी रहे। उन्होंने एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये हैं।
मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा से पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विधायक श्री केसर सिंह, श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, श्री रमेश चन्द्र दिवाकर तथा राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री दीपक त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा से पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विधायक श्री केसर सिंह, श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, श्री रमेश चन्द्र दिवाकर तथा राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री दीपक त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Comments