राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को बृज रत्न आवार्ड-2020 से सम्मानित किया
मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व प्रभावी बनाया गया है। निगम द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुये उनके समयबद्ध निस्तारण पर विशेष बल दिया गया है, जिसके फलस्वरूप हानि में चल रहा यह निगम अब लाभ की ओर अग्रसर है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 के अगस्त माह से यह निगम लाभ की ओर अग्रसर हुआ है जो निरन्तर बढ़ता चला जा रहा है। इस अवधि में निगम द्वारा रू0 24.47 करोड़ की कार्यचालित आय अर्जित की गई, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक की सर्वाधिक आय है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में निगम रू0 11.29 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7.12 करोड़ स्पये के घाटे में चल रहा था।
अपर मुख्य सचिव, गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में निगम द्वारा रू0 254.87 करोड़ का कार्य सम्पादन (टर्नओवर) प्राप्त किया गया है जो कि उ0प्र0 पुलिस आवास निगम के स्थापना वर्ष 1987 से किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक टर्न ओवर है।
Comments