प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ चर्चा की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से, आज यहां, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहीं।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल का राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बहुत खास है, क्योंकि विजेताओं ने इसे कोविड-19 महामारी के मुश्किल समय में प्राप्त किया है। चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री ने स्वच्छता आंदोलन जैसे व्यवहार में बदलाव लाने वाले व्यापक अभियानों में बच्चों की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान हाथ धोने के अभियान में जब बच्चे शामिल हुए, तब अभियान ने लोगों का ध्यान खींचा और सफलता हासिल की। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रों की विविधता का भी उल्लेख किया, जिसमें इस साल पुरस्कार दिए गए हैं।
Comments