पर्यटन मंत्रालय ने आतिथ्य और पर्यटन उद्योगों को मज़बूत बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए

आतिथ्य और पर्यटन उद्योग को ,खासतौर से महामारी के समय में, मज़बूत बनाने के अपने प्रयास के तहत पर्यटन मंत्रालय ने ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों क्लीयरट्रिप और ईज़ माई ट्रिप के साथ 15 अप्रैल को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।    

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CO62.jpg

 

इस समझौता पत्र का प्राथमिक उद्देश्य उन आवास इकाइयों को व्यापक दृश्यता उपलब्ध कराना है जो ओटीए प्लैटफार्म पर मौजूद साथी एप (सिस्टम फॉर एसेसमेंट, अवेयरनेस एंड ट्रेनिंग फॉर दि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री) पर खुद को स्वप्रमाणित कर चुकी हैं। समझौता पत्र में दोनों पक्षों को इन इकाइयों को निधि एप पर और उसके साथ ही साथी एप पर पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय पर्यटन उद्योग को कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए समुचित सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में भी निर्देश हैं।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय