कोविड-19 के खिलाफ जारी इस लड़ाई मेंउ0प्र0 लगातार बेहतर ढंग से कार्य कर रहा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जारी इस लड़ाई में उत्तर प्रदेश लगातार बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। यह अत्यंत संतोषजनक है। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड चिकित्सालयों में ऑक्सीजन, औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा चिकित्सा कर्मियों की सुचारु उपलब्धता रहे। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रटर का भी उपयोग किया जाए। आॅक्सीजन टैंकरों को जी0पी0एस0 से जोड़ा जाए तथा प्लाण्ट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में आॅक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट व एन0एस0ए0 के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कण्ट्रोल रूम गृह विभाग के अंतर्गत होम कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएं। ऑक्सीजन की विशेष मांग को देखते हुए अतिरिक्त टैंकरों और सिलेण्डरों की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश को अतिशीघ्र रेमडेसिविर के सवा लाख वायल प्राप्त हो जाएंगे। इससे प्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति और व्यवस्थित हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, दवा निर्माता कंपनियों द्वारा भी लगातार आपूर्ति की जा रही है। रेमडेसिविर को लेकर प्रदेश में स्थिति सामान्य है। औषधि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जीवनरक्षक दवाओं की मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाए रखना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इन आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और स्टॉक करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय