कोविड-19 टीकाकरण के 33वें दिन की नवीनतम जानकारी
स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्च के कार्यकर्ताओं को कोविड-19 टीके की दी गई खुराक की कुल संख्या आज लगभग 92 लाख हो गई है।
अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम 6 बजे तक 1,98,352 सत्रों के माध्यम से 91,86,757 टीके की खुराक दी गई।
इनमें 61,79,669 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली खुराक और 3,42,116 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली। साथ ही 26,64,972 अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं को पहली खुराक दी गई। देशव्यापी टीकाकरण की मुहिम जहां 16 जनवरी 2021 को शुरू की गई, वहीं अंग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण 2 फरवरी 2021 से शुरू किया गया।
Comments